यहां ओमिक्रॉन मचा रहा हैं भीषण तबाही, हॉस्पिटल हुए फुल; अब सड़कों पर हो रहा हैं इलाज

नई दिल्ली । कोविड-19 (Covid-19) महामारी का कहर बदस्तूर जारी है. साल 2019 में आई यह महामारी अभी तक तबाही मचा रही है. भारत में भी दूसरी लहर के दौरान इस महामारी की वजह से खौफनाक मंजर देखने को मिला था. हालांकि भारत में तीसरी लहर उतनी अधिक खतरनाक साबित नहीं हुई और परिस्थितियां जल्द ही सामान्य हो गई.

corona

लेकिन दुनिया के एक देश हांगकांग (Hongkong) में कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के केस तेजी से बढ़ रहें हैं जो बेहद चिंताजनक है. विदेशी न्यूज़ चैनलों के हवाले से आई जानकारी के मुताबिक हांगकांग में कोरोना महामारी ने भयंकर रूप धारण कर लिया है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है और हालात ये हो गए हैं कि मरीजों को अस्पताल में जगह नहीं मिल रही है. कई अस्पतालों के बाहर ही मरीजों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

हांगकांग में कोरोना की पांचवीं लहर

हांगकांग में कोरोना टेस्ट के लिए लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. चीन की तर्ज पर यहां भी जीरो- कोविड पॉलिसी का पालन हुआ था लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को यहां बुरे संकट से गुजरना पड़ रहा है. यहां संक्रमण के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. हांगकांग सरकार इस महामारी की पांचवीं लहर से निपटने के लिए संघर्ष कर रही है. खास बात यह है कि यहां ज्यादातर मरीज कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की चपेट में हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

लूनर न्यू ईयर के बाद तेजी से बढ़े केस

बता दें कि कुछ दिन पहले हांगकांग में लूनर न्यू ईयर के मौके पर लोगों ने जमकर सेलिब्रेशन किया था. जगह-जगह पर लोगों की भीड़ ने इस अवसर पर खूब मस्ती की थी. बताया जा रहा है कि इसी वजह से कोरोना संक्रमण मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है.

महामारी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है हांगकांग

हांगकांग में इस महीने दैनिक संक्रमण के मामलों में 60 गुणा वृद्धि दर्ज की गई है. हांगकांग में करीब 11 सरकारी अस्पताल है जहां बेड फुल हो चुके हैं. स्थिति यह हो गई है कि मरीजों का अस्पताल के बाहर उपचार करना पड़ रहा है. इमरजेंसी सर्विस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. चीन (Chinna) के शहरों में हांगकांग के लोगों की एंट्री बैन कर दी गई है. चीन की तरफ से कहा गया है कि क्वांरटीन में रखना तो दूर की बात, इन्हें देश में एंट्री ही नहीं करने दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit