सितंबर तिमाही में बढ़ी घर खरीदने की कीमतें, इन 8 शहरों में मकान खरीदना हुआ महंगा

नई दिल्ली | देश के 8 बड़े शहरों में जुलाई- सितंबर के दौरान घर की कीमतों में सालाना औसतन 6 परसेंट की वृद्धि हुई है. इन 8 बड़े शहरों में दिल्ली एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और अहमदाबाद शामिल है. बता दें कि मकानों की सबसे ज्यादा कीमते दिल्ली एनसीआर में बढ़ी है. रियल एस्टेट कंपनियों के संगठन क्रेडाई -कोलियर्स लियोसेस फोरास की हाउसिंग प्राइस ट्रैकर रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

house home

इन 8 शहरों में घर खरीदना हुआ महंगा

बता दे की ब्याज दरें और इनपुट कॉस्ट बढ़ने के बावजूद, इस साल की शुरुआत से ही डेवलपर्स ने हाउसिंग प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग बढ़ा दी थी. इसी बीच सितंबर तिमाही में बिना बिके मकानों की संख्या में भी 10% की बढ़ोतरी हुई है. पिछले कुछ महीनों से मकानों की लॉन्चिंग बढी है, जिस वजह से देशभर मे 94 परसेंट मकान अंडर कंस्ट्रक्शन है. बेंगलुरु में सबसे ज्यादा 14 परसेंट बिना बिके मकानों की संख्या में कमी आई है. हैदराबाद और अहमदाबाद में बिना बिके मकानों की संख्या भी बढ़ी है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

एमएमआर बिना बिके मकानों के मामलों में 37% हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर रहा. इसमें 13- 13 % हिस्सेदारी के साथ एनसीआर ने पहला, पुणे ने दूसरा स्थान हासिल किया. कोलियर्स के सीईओ व एमडी रमेश नायर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 2 सालों की अनिश्चितता के बाद 2022 में फिर से स्थिरता लौटी है. महंगाई और इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से देश भर में मकानों की कीमतों में भी वृद्धि हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit