नई दिल्ली । फिनटेक कंपनी इंडिया बुल्स (India bulls) का पिछले कुछ दिनों से विवादों से चोली-दामन का साथ बना हुआ है. इस विवाद के पीछे की वजह कंपनी की फाइनेंशियल सर्विस ऐप Dhani को बताया जा रहा है. बता दें कि यह ऐप बिना सिक्योरिटी के लोगों को लोन प्रोवाइड कराती है. बीते दिनों इस मामले का पर्दाफाश हुआ है कि Dhani ऐप के लोन में अलग तरीके का फ्रॉड हुआ है.
इस फ्रॉड को लेकर कई लोगों की शिकायतें सामने आ रही हैं कि बिना उनकी सहमति के उनके पैन कार्ड पर किसी और को लोन प्रोवाइड करा दिया गया है. यह फ्रॉड सामने आने पर अब आमजन का सतर्क होना और जरूरी हो गया है. कही आपके पैन कार्ड पर भी किसी ने लोन तो नहीं लें लिया है, इसे ऑनलाइन चेक करने के बारे में हम आपको विस्तृत जानकारी दें रहें हैं.
सैकड़ों लोगों के साथ हुआ ये लोन फ्रॉड
दरअसल Twitter समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोग अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी शेयर कर रहे हैं. Twitter पर एक यूजर ने बताया कि उनके नाम पर इंडिया बुल्स की कंपनी IVL Finance ने लोन दे दिया है. उसने बताया कि लोन के लिए उसका पैन कार्ड यूज हुआ है और एड्रेस उत्तर प्रदेश व बिहार का है. यूजर ने लिखा है कि वह बिना लोन लिए ही डिफाल्ट हो चुका है. इस शख्स ने हैरानी जताते हुए पूछा है कि कैसे किसी के पैन कार्ड पर कोई दूसरा इंसान लोन ले सकता है जबकि उसे इस बात की खबर तक नहीं लगी. इसी तरह सैकड़ों यूजर्स ने भी बताया है कि कैसे उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल कर अन्य लोगों को लोन प्रोवाइड करवाया गया है.
Sunny leone भी बनी शिकार
बता दें कि फ्रॉड का खेल करने वालों ने मशहूर अभिनेत्री Sunny Leone को भी अपना शिकार बनाया है और उनके पैन कार्ड पर फर्जी तरीके से लोन लिया गया है. उन्होंने भी Twitter पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने लोन नहीं लिया लेकिन किसी और ने उनके नाम पर इतना बड़ा फ्रॉड कर दिया.
मामला तूल पकड़ने लगा तो Dhani ऐप की ओर से लोगों को जानकारी दी गई कि यह फ्रॉड गलत दस्तावेजों के आधार पर KYC कर किया गया है. Dhani ने आशंका जताई है कि फ्रॉड करने वालों ने क्रेडिट ब्यूरो से दूसरों के पैन कार्ड की जानकारी हासिल की होगी. फिलहाल इस फ्रॉड मामले को लेकर संबंधित लॉ इंफॉर्समेंट एजेंसीज के पास शिकायतों का ढेर लग चुका है और Dhani ने भी अपने स्तर पर इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है.
ऐसे करें चेक, आपके साथ तो नहीं हुआ फ्रॉड
• आपके नाम पर कितने लोन अकाउंट हैं, इसकी जानकारी क्रेडिट स्कोर रिपोर्ट से मिलती है.
• रिपोर्ट चेक करने के लिए किसी क्रेडिट ब्यूरो की सर्विस लेने की जरूरत होती है.
• आप ट्रांसयूनियन सिबिल, इक्वि फैक्स, एक्सपीरियन या सीआरआईएफ हाई मार्क जैसे ब्यूरो की सर्विस ले सकते हैं.
• SBI Card, Paytm, Bank Bazar आदि भी ब्यूरो के साथ साझेदारी कर रिपोर्ट चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं.
• डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, ई-मेल एड्रेस, पैन नंबर जैसी कुछ जानकारियां देकर आप अकाउंट बना सकते हैं.
• अब आप लॉग-इन करके रिपोर्ट एक्सेस कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने लोन लिए गए हैं.
• अगर ऐसा कोई लोन रिपोर्ट में नजर आए जो आपने नहीं लिया हो तो तुरंत प्रभाव से इसकी शिकायत दर्ज करवाएं. यह शिकायत इनकम टैक्स की अधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज की जा सकती हैं.