नई दिल्ली | यदि आप भी जानना चाहते हैं कि आपका PF अकाउंट में पैसा जमा हुआ है या नहीं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. कई बार ऐसे मामले भी सुनाई देते हैं, जिसमें एंपलॉयर की तरफ से आपके पीएफ खाते में पैसा जमा ही नहीं किया जाता. एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें स्पाइसजेट के पायलटो की तरफ से जानकारी दी गई है कि उनकी सैलरी से पैसे काटे जाने के बाद भी पैसा उनके पीएफ अकाउंट में जमा नहीं हुआ है. बता दें कि यह कोई नया मामला नहीं है इससे पहले भी इस प्रकार के कई मामले सामने आ चुके हैं.
इस प्रकार की समस्या से निपटने के लिए सरकार की तरफ से साल 2021 में इनकम टैक्स कानून में संशोधन भी किया गया था. जैसा कि आपको पता है कि जितना पैसा आपकी सैलरी से पीएफ के तौर पर काटा जाता है, उतना ही पैसा इम्लायर भी आपके अकाउंट में जमा करवाता है.
क्या आपके खाते में आए है PF के पैसे
PF अकाउंट में पैसा जमा करना जरूरी भी होता है. हालांकि, फिर भी कई इस प्रकार के मामले सामने आ जाते हैं जब एंपलॉयर की तरफ से आपके खाते में पैसा ही नहीं जमा किया जाता. बदलते हुए नियमों के अनुसार नियुक्ता कटौती का दवा नहीं कर पाएंगे. अगर वह समय पर EPF बकाया जमा नहीं करते हैं तो ऐप अंशदान व्यय के रूप में जमा कर लिया जाता है.
एक्सपर्ट की मानी जाए तो एक एम्प्लायर के लिए महीने के 15 दिनों के अंदर इपीएफ कंट्रीब्यूशन करना बेहद ही जरूरी होता है. अगस्त 2023 के लिए 15 अगस्त तक PF का कॉन्ट्रिब्यूशन हो जाना चाहिए, ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने पीएफ अकाउंट का कॉन्ट्रिब्यूशन चेक कर सकते हैं.
इस प्रकार करें चेक
EPFO मेंबर्स ईपीएफओ पोर्टल या उमंग एप के जरिए अपनी पासबुक की जानकारी हासिल कर सकते हैं. यदि आप चाहे तो आप उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. जरूरी है कि आपने उस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवा रखा हो. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, पैन कार्ड और आधार कार्ड आदि की जरूरत होती है. इसके अलावा, आप उमंग ऐप्प या मिस्ड कॉल और एसएमएस के जरिए भी अपने पीएफ अकाउंट के बैलेंस के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!