नई दिल्ली । देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) के बाद अब प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने भी ग्राहकों को होली के अवसर पर खुशखबरी प्रदान की है. बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में बदलाव किया है. नई दरें 10 मार्च, 2022 से प्रभावी हो गई है.
ICICI बैंक ने किया बड़ा बदलाव
बैंक से मिली जानकारी अनुसार, 2 करोड़ रुपये से अधिक की बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को अलग-अलग टेन्योर्स में बदल दिया है. 3 साल से 10 साल के बीच की अवधि पर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा और 5 करोड़ रुपये कम तक की जमा राशि पर अधिकतम एफडी रेट 4.6 % है. आपको बता दें कि इस बदलाव का फायदा सबसे ज्यादा वो ग्राहक उठा सकेंगे जिन्होंने 3 साल या उससे अधिक समय के लिए ICICI बैंक में एफडी करवा रखा है.
इसके अलावा, 2 साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम की एफडी पर ग्राहकों को 4.50 % ब्याज मिलेगा. वहीं, 15 महीने या उससे अधिक, लेकिन 18 महीने से कम की एफडी करवाने पर 4.2 % ब्याज मिलेगा. 18 महीने या उससे अधिक लेकिन 2 साल से कम समय की एफडी पर ग्राहकों को 4.3 फीसदी ब्याज मिलेगा.
1 साल से 15 महीने की अवधि के लिए की गई FD पर ब्याज दर 4.15 फीसदी होगी. 1 साल से कम की FD पर ब्याज दरें 2.5 फीसदी से लेकर 3.7 फीसदी तक है. उपर्युक्त दरें आम और वरिष्ठ नागरिक दोनों श्रेणियों में समान हैं. नई दरें 10 मार्च, 2022 से प्रभावी हो गई हैं.
इन दरों में कोई बदलाव नहीं
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, ICICI बैंक ने 5 करोड़ रुपये से अधिक की FD पर ब्याज दरों में भी बदलाव किया है, लेकिन 2 करोड़ रुपये से कम जमा राशि की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आपको बता दें कि ये दरें घरेलू ग्राहकों, एनआरओ (NRO) और एनआरई (NRE) पर लागू होगी. इसके साथ ही आप जान लीजिए कि विशेष रूप से आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी दरों में तब बदलाव किया जब उसके प्रतिद्वंद्वी SBI बैंक ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों में 20-40 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!