LPG पर सब्सिडी पाने के लिए आधार को करवाए गैस कनेक्शन से लिंक, जानिये लिंक करने का तरीका

नई दिल्ली । यदि आप भी हर महीने LPG गैस बुकिंग कराते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े काम की है. बता दें कि इस खबर में आज हम आपको इस बात से अवगत कराएंगे कि क्या केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी सीधे आपके अकाउंट में आती है या नहीं. वही आपको सब्सिडी का लाभ पाने के लिए गैस कनेक्शन के साथ आधार कार्ड को लिंक करवाना बेहद जरूरी होता है.

Gas Cylinder

यदि आप भी अपने एलपीजी कनेक्शन पर सब्सिडी का लाभ पाना चाहते हैं तो तुरंत ही अपने आधार कार्ड से लिंक करवाएं. इसके लिए आपको ऑफिस का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि आप घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से लिंक कर सकते हैं. यदि आप चाहे तो ऑफलाइन तरीके से भी आईवीपीएस और एसएमएस के जरिए एलपीजी कनेक्शन को आधार से लिंक करवा सकते हैं. आज हम आपको इस खबर में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रोसेस के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप अपने गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करवा पाएंगे.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

ऑनलाइन एलपीजी को आधार से इस तरह करे लिंक

  • इसके लिए सबसे पहले यूआईडीएआई के रेजिडेंट सेल्फ सेंडिंग वेब पेज पर जाना होगा और वहां पर जानकारी भरनी होगी.
  • इसके बाद एलपीजी को सेलेक्ट करें और अपनी टीम का नाम डालें.
  • यदि इंडेन गैस है तो आइओसीएल चुने और भारत गैस कनेक्शन पर बीपीसीएल चुने.
  •  इसके बाद आगे दी गई लिस्ट में डिस्ट्रीब्यूटर का नाम सेलेक्ट करें.
  • अपना कंज्यूमर नंबर,  मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक करें.
  • अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी को भरे और दी गई जानकारी का वेरिफिकेशन करें.
  • इसका नोटिफिकेशन आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा.
  • इसके बाद आपका एलपीजी कनेक्शन आधार के साथ लिंक हो जाएगा.
यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

ऑफलाइन एलपीजी को आधार से इस प्रकार की करवाए लिंक

  • यदि आप अपने आधार को एलपीजी से ऑफलाइन लिंक करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने डिस्ट्रीब्यूटर को एक एप्लीकेशन देना होगा.
  • सब्सिडी फॉर्म को आसानी से अपने गैस कनेक्शन की वेबसाइट से डाउनलोड करें.
  • अब फॉर्म का प्रिंट आउट ले और उसमें सभी जरूरी जानकारी भर ले.
  • अपने पास के डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस पर जाए.
  • अब सही तरीके से भरे हुए फॉर्म को वहां जमा करवा दें.
  •  इसके बाद आपका एलपीजी कनेक्शन आधार से लिंक हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit