नई दिल्ली, Diwali Special | दिवाली का त्योहार पास आते ही लोग सेना खरीदना शुरू कर देते हैं. यह एक लॉन्ग टर्म एसेट भी है और किसी भी जरूरत के समय में काम भी आता है. जिसकी वजह से लोग सोने में निवेश करना पसंद करते हैं लेकिन जब भी आप सोना खरीदने जाते हैं तो उस समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. अक्सर सोना खरीदते समय लोगों के साथ धोखा हो सकता है इसलिए बेहद जरूरी है कि सोने की खरीदारी के उत्साह में धोखे से सतर्क रहें. आभूषण विक्रेताओं द्वारा ठगे जाने से बचने के लिए आपको धनतेरस/ दिवाली पर निम्नलिखित 5 बिंदुओं पर विचार और भरोसा करना चाहिए.
सोना खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान
हमेशा सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
जब भी आप साना खरीदे का सोचते हैं तो एक बात का हमेशा ध्यान रखे कि उस सोने पर (BIS) का हॉलमार्क जरूर हो. इसके साथ ही सर्टिफाइड पर सोने का प्यूरिटी कोड, टेस्टिंग सेंटर मार्क, ज्वैलर का मार्क और मार्किंग की डेट भी जरूर देख लें.
सोने की कीमत जरूर करें क्रॉस चैक
जब भी आप कोई सोना खरीदने जाते हैं तो उस समय सोने का वजन और कीमत जरूर क्रॉस चेक करें. सोना 3 अलग-अलग कैटेगरी में होता है – सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है.
पेमेंट के समय रखें ध्यान
जब भी आप सोना खरीदते हैं तो उस वक्त कैश पेमेंट करने की गलती न करें. ऐसे में UPI (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग से ही पेमेंट करना अच्छा रहता है. आप चाहें तो अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं. वहीं, सोना खरीदने के बाद इसका पक्का बिल जरूर लें.
पॉलिसी के बारे में जरूर लें जानकारी
जब भी आप सोना खरीदते हैं तो उस समय सोने का रीसेलिंग प्राइस और बाय बैक पॉलिसी के बारे में जानकारी जरूर लें. ऐसा इसलिए करना चाहिए क्योंकि लोग सोना विक्रेता वक्ति से दोबारा सोना खरीदते समय प्राइस में से कुछ हिस्सा काट लेते हैं. वहीं, कुछ ज्वेलर बिल्कुल उसकी भाव में सोना खरीद लेते हैं.
प्रमाणित दुकान से ही खरीदें सोना
जब भी आप सोना खरीदने जाते हैं तो एक बात का ध्यान रहे कि सोना हमेशा किसी प्रमाणित दुकान से ही खरीदना चाहिए. इससे आपको शुद्ध और अच्छी क्वालिटी का ही सोना मिलता है. सोना खरीदते वक्त हॉलमार्क जरूर चेक करें. यह सोने की प्यूरिटी का प्रूफ होता है.