नई दिल्ली, College Placement | माता- पिता को हमेशा अपने बच्चों की चिंता रहती है. हर माता- पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और अपने लिए एक सुरक्षित भविष्य बना सके. उन्हें अपने बच्चों के करियर को लेकर चिंता बनी रहती है. सबसे बड़ी चुनौती उनके सामने तब आती है, जब उनका बच्चा 12वीं कक्षा पास कर लेता है.
इस कॉलेज में दिलवाएं दाखिला
12वीं क्लास पास करने के बाद सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि उन्हें कॉलेज में दाखिला दिलाया जाए, ताकि उन्हें पढ़ते- पढ़ते ही प्लेसमेंट मिल जाए. यदि आप भी ऐसे कॉलेज को ढूंढ रहे हैं, तो आपको दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के एक कॉलेज के बारे में जरूर पता होना चाहिए. दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में प्लेसमेंट के जरिए 44.5 लाख रुपये सालाना की सैलरी वाली नौकरी मिलती है. हम जिस कॉलेज के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (SSCBS) है.
साल 1987 में हुई थी स्थापना
दिल्ली विश्वविद्यालय का शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (SSCBS) एक मुख्य संस्थान है, जो मैनेजमेंट और कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में बेहतरीन शिक्षा देता है. इस कॉलेज को साल 1987 में शिक्षा मंत्रालय द्वारा कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (CBS) के तौर पर स्थापित किया गया था. बाद में इसका नाम बदलकर शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (SSCBS) रख दिया गया है. यह कॉलेज भारत के सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में शुमार है.
कॉलेज में उपलब्ध है विभिन्न प्रकार के कोर्स
शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (SSCBS) में वर्तमान में 4 प्रकार के कोर्स उपलब्ध है. इनमें से तीन ग्रेजुएट लेवल पर और एक पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा लेवल पर है. इनमें बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (वित्तीय निवेश विश्लेषण), कंप्यूटर साइंस में बीएससी (ऑनर्स), साइबर सिक्योरिटी और लॉ में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा शामिल है. इसके अलावा यहां एसएससीबीएस फिनटेक, डेटा एनालिटिक्स, बिजनेस इंटेलिजेंस और डिजिटल मार्केटिंग जैसे कई सर्टिफिकेट कोर्स भी कराए जाते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!