दिल्ली आए तो जरा संभाल कर, घुसते ही लगेगा टैक्स; आतिशी सरकार ने तैयार कर लिया यह प्लान

नई दिल्ली | देशभर में त्योहारों की धूम मची हुई है. आने वाले कुछ ही समय में भैया दूज, गोवर्धन पूजा, दिवाली समेत कई बड़े त्यौहार आने वाले हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में त्योहारों पर काफी ज्यादा भीड़ रहती है. वैसे भी राजधानी प्रदूषण और भीड़ के लिए प्रसिद्ध रहती है. अब इसे कम करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कंजेशन टैक्स लगाने की योजना पर काम किया जा रहा है. बता दें कि लंदन, न्यूयार्क और सिंगापुर में पहले से ही यह टैक्स लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Toll Tax Plaza

इन वाहनों पर लगेगा कंजेशन टैक्स

सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, पीक हॉर्स के दौरान शहर में जो वाहन प्रवेश करेंगे, उनसे यह कंजेशन टैक्स वसूलने की तैयारी की जा रही है. सुबह 8 से 10 और शाम 5:30 से 7:30 के बीच में 13 प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर यह टैक्स फास्टैग के जरिए वसूला जाएगा. इस काम के लिए आरएफआईडी रीडर और NPR कैमरा की मदद ली जाएगी. इस तकनीक से बिना वाहन को रोके ही टैक्स का भुगतान हो पाएगा और ट्रैफिक जाम भी नहीं हो पाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इन वाहनों को मिलेगी छूट

इस विषय में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस योजना से जुड़ा एक प्रस्ताव दिया गया है. मोटर वाहन अधिनियम में ऐसे टैक्स के बारे में जिक्र नहीं किया गया. इसलिए इनमें या तो बदलाव किया जाएगा या फिर नए वैधानिक प्रावधानों की जरूरत पड़ेगी. इस नई टैक्स प्रणाली से दो पहिया वाहनों और गैर प्रदूषणकारी वाहनों के साथ CNG वाहनों को छूट दी जाएगी. इससे जो राशि जमा होगी उसे सार्वजनिक परिवहन और सड़कों की दशा में सुधार लाने में इस्तेमाल किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

पहले भी आया था प्रस्ताव

साल 2009 में भी पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सरकार द्वारा इस टैक्स का प्रस्ताव पेश किया गया था. उसके बाद, साल 2018 में भी सरकार द्वारा चुनिंदा सड़कों पर यह टैक्स लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था, लेकिन यह प्रावधान लागू नहीं किया जा सका.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit