अगर चाहिए Confirm ट्रेन टिकट, तो तत्काल बुकिंग करते समय जरुर चुने ये ऑप्शन

नई दिल्ली | ट्रेन में सफर करने के लिए उसकी टिकट का इंतजाम एक माह पहले ही करना पड़ता है, क्योंकि ट्रेन की टिकट (Rail Ticket) जल्दी नहीं मिलती है. ऐसे में अगर आपको अचानक ट्रेन से कहीं जाना हो और टिकट ना मिले तो काफी परेशान होना पड़ता है, लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो करने के बाद आप कभी भी तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग (Tatkal Rail Ticket Booking) करने में मात नहीं खाएंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

RAIL TRAIN

सही समय का रखें खास ध्यान

IRTC ने लोगों की जरुरतों को देखते हुए Ticket Booking Option में अक्सर बदलाव करता रहता है. IRTC ने जो बदलाव अब किया है, उसमें आपको टिकट मिलना बेहद आसान हो गया है, लेकिन इसके लिए बहुत-सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है. अगर आप तत्काल टिकट बुकिंग करना चाहते हैं, तो आपको इसमें समय का खास ध्यान रखना होगा. AC Tatkal Ticket Booking का समय सुबह 10 बजे से शुरू होता है. वहीं, Sleeper Class Booking सुबह 11 बजे से शुरू होती है. अगर आप सही समय पर बुकिंग कर लेते हैं, तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी और आसानी से टिकट भी मिल जाएगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

पहले से तैयार रखें ट्रैवल लिस्ट

Tatkal Ticket Booking करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि, आपकी ट्रैवल लिस्ट पहले से ही तैयार होनी चाहिए. ट्रैवल लिस्ट तैयार करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको दोबारा यात्रियों की डिटेल IRCTC की वेबसाइट पर दर्ज नहीं करनी पड़ती. एक बार ट्रैवल लिस्ट तैयार होने के बाद आप उसे सेव करके रख सकते हैं और एक बार बुकिंग शुरू होती ही आपको बस कंफर्म पर जाना होगा और ट्रैवल लिस्ट का चयन करते ही खुद सब यात्रियों की डिटेल दर्ज हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

पेमेंट करते समय रखें खास ध्यान

तत्काल टिकट बुक करते समय यात्रियों को डिटेल पर खास ध्यान देने की जरुरत है, क्योंकि अगर बुकिंग के समय कोई डिटेल या फिर पेमेंट ऑप्शन में कोई गलती होती है, तो इससे आपका समय होगा और तत्काल टिकट बुकिंग में सबसे जरुरी समय होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit