नई दिल्ली | अगर आप भी श्री माता वैष्णो देवी के भक्त हैं और माता के दरबार में हाजिरी लगाना चाहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए जरूरी है. बता दें कि पुरानी दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली ट्रेन को रद्द किया गया है. यह जम्मू मेल 17, 18 और 19 मई को दोनों तरफ से रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें भी हुई रद्द
इसके अलावा, शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली के सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन को भी इन्हीं तीनों दिनों के लिए दोनों तरफ से रद्द किया गया है. श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कालका एक्सप्रेस रेलगाड़ी को भी 17 और 18 मई को दोनों तरफ से रद्द किया गया है. जम्मू से आने- जाने वाली कई रेलगाड़ियों के रूटों में बदलाव कर दिया गया है, इससे खास तौर पर वह श्रद्धालु जो माता वैष्णो देवी के दर्शन करके आते हैं, उन्हें खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.
किसान हैं आंदोलनरत
बता दें कि पंजाब में शंभू स्टेशन के पास किसानों ने डेरा जमाया हुआ है, जिस कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. इसके कारण कई ट्रेनें रद्द भी हुई हैं और कइयों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. गौरतलब है कि किसानों द्वारा अपने उन साथियों की रिहाई के लिए आंदोलन किया जा रहा है, जिन्हें दिल्ली कूच के दौरान हिरासत में लिया गया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!