नई दिल्ली | यदि आप भी केंद्रीय कर्मचारी महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे हैं तो आज की एक खबर अवश्य देख लें. बता दें कि सरकार की तरफ इसमें अहम बदलाव किया गया है. केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए जरूरी न्यूनतम योग्यता सेवा के नियमों में बदलाव किया है. हाल ही में, केंद्र सरकार के अधीन कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने एक लेटर जारी किया है. इस लेटर में लेवल के हिसाब से प्रमोशंस की अनिवार्य योग्यता बताई गई है.
यह किया गया है बदलाव
बता दें कि लेवल 1 से लेवल 2 तक के प्रमोशन के लिए 3 साल तक सर्विस करना जरूरी होता है. वहीं, लगभग 2 से 4 लेवल तक के प्रमोशन के लिए 8 साल काम करना होता है. इसी प्रकार लेवल 4 से लेवल 6 पर जाने के लिए 10 साल की सर्विस अनिवार्य है. बता दें कि डीओपीटी ने सभी मंत्रालयों और विभागों से उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए भर्ती और सेवा के नियमों में जरूरी बदलाव करने के निर्देश दिए हैं.
केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी महंगाई भत्ते का पिछले काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दिवाली के मौके पर सरकार उन्हें बड़ा तोहफा दे सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!