Gold Price Today in Haryana: हरियाणा में सस्ता हुआ सोना, जानें आज का भाव

चंडीगढ़, Gold Price Today in Haryana | हरियाणा में शुकवार को सोनेका नया भाव (Gold Silver Price) जारी हो गए हैं. आज सराफा बाजार में सोने के भाव में मंदी दर्ज की गई है. हरियाणा में सोने की कीमत में आज (Gold Rate in Haryana) 10 रुपये की गिरावट आई है. आज 24 कैरेट सोने की कीमत 4,972 रुपये प्रति 1 ग्राम पर है. वहीं, गुरुवार को सोना 4,982 रुपये प्रति 1 ग्राम पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

GOLD SONA

अगर आपका आज गहने खरीदने का मन हैं तो आपको बता दें कि सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट में बनती है. आज आपको 22 कैरेट सोना बीते कल के मुकाबले 10 रुपये सस्ता मिलेगा. बाजार में आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट 4,735 रुपये प्रति 1 ग्राम पर है. बता दें कि गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी (GST) के आधार पर तय होती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

कैसे करें सोने की शुद्धता की जांच

अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले सोना लेते समय उस पर दिए गए हॉलमार्क जरूर देखें. बता दें भारत में आमतौर पर 22 कैरट सोने के आभूषण स्तेमाल होते हैं. 22 कैरट सोने के आभूषण पर 916 अंक अंकित होता है. इसमें 91,6 प्रतिशत सोना होता है. इसी प्रकार सोने आभूषण पर अन्य अंकों का अर्थ लगाया जा सकता है.

  • 375 का अर्थ 37.5 % शुद्ध सोना
  • 585 का अर्थ 58.5 % शुद्ध सोना
  • 750 का अर्थ 75.0 % शुद्ध सोना
  • 916 का अर्थ 91.6 % शुद्ध सोना
  • 990 का अर्थ 99.0 % शुद्ध सोना
  • 999 का अर्थ 99.9 % शुद्ध सोना
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit