कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच जारी विवाद में बड़ा फैसला, ये 7 सदस्यीय कमेटी करेगी मामले की जांच

नई दिल्ली | कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच जारी विवाद में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बड़ा फैसला लिया है. WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए IOA ने सात सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस कमेटी के सदस्यों में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और 2 अधिवक्ताओं के नाम शामिल हैं.

Vinesh Phogat Jantar Mantar

बैठक में लिया गया ये निर्णय

आईओए ने शुक्रवार को बड़ी बैठक बुलाई थी. आईओए ने कहा कि यह गंभीर मामला है. हम मामले की जांच करने जा रहे हैं. हम सभी संबंधित पक्षों को बुलाएंगे. आईओए सदस्य सहदेव यादव भी जांच समिति में हैं. जांच के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है.

इससे पहले खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को 72 घंटे में स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया था. हालांकि, बृजभूषण शरण सिंह की ओर से शुक्रवार को जवाब दाखिल किया गया है. बृजभूषण के बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी नोटिस जारी किया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

शुक्रवार को बृजभूषण के बेटे प्रतीक भूषण सिंह का बयान आया है. प्रतीक ने कहा कि हम औपचारिक रूप से इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं. वह (बृज भूषण शरण सिंह) 22 जनवरी को डब्ल्यूएफआई की वार्षिक आम बैठक में मीडिया को संबोधित करेंगे. यह बैठक अयोध्या में होने जा रही है. हमने अपना आधिकारिक बयान खेल मंत्रालय को दे दिया है.

तीन दिनों से दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवान

आपको बता दें कि दिल्ली के जंतर मंतर पर तीन दिन से पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को भारतीय पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत 30 पहलवानों ने मोर्चा खोलकर कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध जताया. खिलाड़ियों ने कहा कि महिला पहलवानों का यौन शोषण होता है. उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष खुलेआम पहलवानों से बदसलूकी करते हैं. दुव्र्यवहार किया जाता है. पहलवानों का आरोप है कि कुश्ती महासंघ नियमों के नाम पर पहलवानों को परेशान कर रहा है. पहलवानों ने कुश्ती महासंघ को भंग करने की मांग उठाई है.

खेल मंत्रालय ने 72 घंटे में जवाब था मांगा

इस घटनाक्रम के बाद खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ को बुधवार रात ही स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया और 72 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा. लखनऊ में 18 जनवरी से लगने वाला कैंप रद्द कर दिया गया. दिल्ली महिला आयोग ने भी मामले में संज्ञान लिया और खेल मंत्रालय को नोटिस भेजा. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आह्वान पर धरना देने वाले पहलवान गुरुवार देर रात उनके सरकारी आवास पर पहुंच गए. यहां खेल मंत्री ने पहलवानों के साथ डिनर किया और एक-एक कर सभी से बात की. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को बुलाकर 24 घंटे के भीतर इस्तीफा देने का आदेश दिया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

बृजभूषण ने दीपेंद्र हुड्डा को ठहराया दोषी

वहीं, बृजभूषण शरण सिंह ने आरोपों पर सफाई दी थी. उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही साबित होते हैं तो मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं. मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस द्वारा प्रायोजित हैं. कुछ ही खिलाड़ी हैं जो विरोध कर रहे हैं, जिनका करियर खत्म हो गया है. वह मुझ पर आरोप लगा रहा है. मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं. जब कुछ नहीं किया जाता तो किसी बात का डर नहीं रहता. 15 दिन पहले खिलाड़ी मेरे लिए अच्छा कहते थे लेकिन आज मुझ पर इतने आरोप लगाए जा रहे हैं. आखिर ऐसा क्यों. यह धरना भी शाहीन बाग के धरने की तरह ही प्रायोजित है. मैं किसी भी तरह के सवाल के लिए तैयार हूं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit