किसानों ने एक्सपर्ट कमेटी बनाने की पेशकश खारिज की, बोले- कुछ तो हासिल करेंगे, भले गोली हो या हल

नई दिल्ली । मंगलवार को नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों से केंद्र सरकार ने 2 फेस में लगभग ढाई घंटे तक बातचीत की, लेकिन इस बातचीत से कोई हल नहीं निकला. मीटिंग में किसान प्रतिनिधियों के सामने सरकार ने एमएसपी पर पावर प्रेजेंटेशन दिया. सरकार ने प्रस्ताव रखा कि इन नए ऋषि कानूनों पर चर्चा हेतु कमेटी का गठन किया जाए. लेकिन किसानों ने सरकार की यह पेशकश खारिज कर दी.

कृषि मंत्री: कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने मीटिंग के बाद कहा कि बातचीत अच्छे माहौल में हुई. हमने किसानों को आंदोलन समाप्त करने के लिए कहा लेकिन यह फैसला तो किसानों को ही करना होगा. हमने कहा कि कमेटी बनानी जाए लेकिन किसान चाहते हैं कि सब लोग मिलकर ही बात करें.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

VORODH PRDARSHAN

कमेटी बनाने का रखा प्रस्ताव

केंद्र सरकार ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए 5 सदस्यी कमेटी का गठन किया जाए. इसमें किसानों के प्रतिनिधियों, केंद्र सरकार के अतिरिक्त एक्सपर्ट्स भी शामिल होंगे. केंद्र सरकार ने किसानों की कानून को रद्द करने की मांग खारिज कर दी. केंद्र सरकार ने किसानों से कहा कि वह नए कृषि कानूनों से संबंधित बड़ी परेशानियों को बुधवार तक बताएं जिससे 3 दिसंबर को होने वाली मीटिंग में इस पर विचार विमर्श किया जा सके.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

किसानों ने ठुकराई सरकार की पेशकश, दी आंदोलन तेज करने की धमकी

सरकार की इस पेशकश पर किसानों ने कमेटी बनाने की सिफारिश सिरे से खारिज कर दी. किसानों ने दलील दी कि पहले भी इस प्रकार की कई कमेटियां बनाई गई है लेकिन कोई हल नहीं निकलता. जब तक सरकार किसानों की मांगे मान नहीं लेती तब तक पूरे देश में आंदोलन जारी रहेगा और तेज किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

नहीं निकला मीटिंग का कोई परिणाम

इस बैठक का कोई परिणाम नहीं निकला. 3 महीनों में केंद्र सरकार ने किसानों से तीन बार चर्चा की. मंगलवार को हुई बातचीत में कुछ ना कुछ हल निकलने की आशा थी क्योंकि 6 दिनों से लगातार जारी इस विकराल किसान आंदोलन की वजह से सरकार ने बिना किसी शर्त के किसानों को बातचीत करने के लिए बुलाया था. अब सबकी नजरें 3 दिसंबर को होने वाली मीटिंग पर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit