हरियाणा के बाद दिल्ली के स्कूलों में भी बढ़ सकती हैं सर्दियों की छुट्टियां, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली | हरियाणा में शीत लहर को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई है जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी ऐसे ही आसार नजर आ रहे हैं. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां घोषित की गई थी लेकिन दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में 15 जनवरी से शीत लहर चलने का अंदेशा जताया गया है. ऐसे में दिल्ली सरकार भी शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का फैसला ले सकती है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

school corona news

बता दें कि हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने हाड कपा देने वाली ठंड को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां बढ़ाकर 21 जनवरी तक कर दी है. अब हरियाणा में स्कूल 23 जनवरी को खुलेंगे. वहीं बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए कक्षा दसवीं और बारहवीं की स्पेशल कक्षाएं आयोजित की जा रही है.

शुक्रवार को कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हिमपात हुआ है,जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. आईएमडी का कहना है कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में शनिवार को बादल छाए रहेंगे और हल्का कोहरा रहने की संभावना है. तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit