इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इंट्रोड्यूस किया PAN 2.0, इस प्रकार करें अप्लाई

नई दिल्ली | इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से परमानेंट अकाउंट नंबर यानि PAN अलॉटमेंट की प्रक्रिया सुधार और सिक्योरिटी को बेहतर बनाने के लिए PAN 2.0 को इंट्रोड्यूस किया गया है. आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं. जानकारी देते हुए बताया गया कि QR कोड वाला पेन 2.0 बिना किसी चार्ज के यूजर्स की ईमेल आईडी पर डिलीवर हो जाएगा. मौजूदा पैन कार्ड की बात की जाए, तो पेन 2.0 आने के बाद भी बिना QR कोड वाले पैन कार्ड पूरी तरह से वैलिड रहेंगे.

uwPPb1599625068

अगर आप भी पेन 2.0 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और ईमेल रिसीव करना चाहते हैं, तो आपको हमारी बताई गई प्रक्रिया को स्टेप वाइज फॉलो करना है. पैन 2.0 के लिए अप्लाई करने से पहले आपको यह कंफर्म कर लेना है कि आपका पैन को NSDL या UTI Infrastructure Technology and Service Limited ने जारी किया है. यह जानकारी आपका पैन कार्ड के बैक साइड पर भी दी गई है.

यह भी पढ़े -  एयर इंडिया ने टिकट बुकिंग पर खोला छूट का पिटारा, फटाफट उठाएं फायदा

इस प्रकार कर सकते Pan 2.0 के लिए आवेदन

  • इसके लिए सबसे पहले आपको NSDL ई- पैन पोर्टल- https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/request पर जाना होगा.
  • अब आपको अपने Pan के साथ आधार और डेट ऑफ बर्थ यानी की जन्म तिथि इंटर करनी है.
  • डीटेल्स को चेक करने के बाद आपको वन टाइम पासवर्ड रिसीव करने के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और प्रोसीड करने के लिए 10 मिनट के अंदर ही आपको ओटीपी को इंटर कर देना है.
  • पेन इशू होने के 30 दिनों के अंदर ही आपको तीन फ्री रिक्वेस्ट का ऑप्शन भी मिलने वाला है. इसके बाद, आपको GST के 8.26 रूपये देने होंगे.
  • जैसे ही पेमेंट सक्सेसफुल होगी 30 मिनट के अंदर आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर ई- पैन डिलीवर कर दिया जाएगा.
  • इस पूरे प्रोसेस में अगर आपको कोई भी परेशानी आती है तो 020- 27218080 पर कॉल कर सकते है.
यह भी पढ़े -  Career Tips: बनना चाहते हैं दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल, तो रखना होगा इन नियमों का ध्यान

UTIITSL से इस प्रकार कर सकते आवेदन

  • इसके लिए सबसे पहले आपको UTIITSL पेन पोर्टल पर जाना है.
  • यहां पर आपको पैन, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर इंटर कर लेना है.
  • अगर आपके पास ईमेल रजिस्टर्ड नहीं है, तो आपको पेन 2.0 प्रोजेक्ट के ऑफीशियली लांच होने पर इसे अपडेट करना होगा. तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है.
  • बीते 30 दिनों के अंदर अगर पैन कार्ड इशू है, तो यह एकदम फ्री होने वाला है. इसके बाद, आपको 8.26 रूपये देने होंगे.
  • इसके बाद, आपका ई- पेन रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर पीडीएफ फॉर्मेट में आपको मिल जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit