नई दिल्ली | देशभर के रेलवे कर्मचारियों के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है. त्योहारी सीजन पर भारतीय रेलवे ने इन कर्मचारियों के क्वार्टरों का किराया बढ़ाकर महंगाई का डोज दिया है. रेलवे बोर्ड के वित्त निदेशक आशीष सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक किराए में 20% की बढ़ोतरी की गई है और बढ़ी दरों के तहत किराये की वसूली 1 जुलाई 2023 से होगी.
11 लाख कर्मचारी होंगे प्रभावित
भारतीय रेलवे के इस फैसले से 11 लाख से अधिक कर्मचारी प्रभावित होंगे. क्वार्टर के किराए का नया प्रावधान ग्रुप D रेलकर्मी से लेकर आरपीएफ जवान और क्लास वन पदाधिकारियों पर एक समान लागू होंगे. रेलवे ने कुल 5 श्रेणी के क्वार्टरों के किराए में बढ़ोतरी की है. रेलवे क्वार्टरों का हर महीने किराया 120 से 200 रुपये तक और कोठी का किराया तीन से चार हजार रुपये के बीच है.
ये होंगी किराए की नई दरें
25 स्क्वेयर मीटर के घर के लिए जहां रेलवे कर्मचारी से 100 रुपये प्रतिमाह किराए के तौर पर लिए जाते थे, अब इस क्षेत्रफल के क्वार्टर का किराया 120 रुपये हो गया है. इसी प्रकार 25 से 30 स्क्वेयर मीटर का 150, 30 से 35 का 190, 35 से ऊपर तक का 200, 45 तक का 250, 45 से 50 का 280, 50 से 55 का 310, 55 से ऊपर का 340, 60 तक का 420, 60 से 65 का 470, 65 से 70 का 510, 70 से ऊपर का 540, 80 तक का 640, 80 से 90 तक 710 रुपए किराए का भुगतान करना होगा.
इसी तरह 90 से 100 का 780, 100 से 120 का 930, 120 से ऊपर का 1180, 150 तक का 1730, 150 से 200 का 2180, 200 से 250 तक का 3080, 250 से 300 का 3520, 300 से 350 का 4340 और 350 स्क्वेयर मीटर से ऊपर का किराया 5230 रुपये प्रतिमाह होगा जबकि रेलवे के सर्वेंट क्वार्टर का किराया अब 100 से 120 और गैरेज का किराया 70 की जगह 80 रुपये प्रतिमाह होगा.
3 साल बाद बढ़ोतरी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!रेलवे द्वारा तीन साल बाद किराए में मामूली बढ़ोतरी की है. इसके आदेश मिल गए हैं और संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है. यह बढ़े हुए रेट 1 जुलाई 2023 से लागू होंगे. इसमें छोटे- बड़े सभी प्रकार के रेलवे क्वार्टर और अधिकारियों की कोठियां भी शामिल हैं- नवीन कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल