नई दिल्ली । कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के सामने आने पर भारत कोरोना की तीसरी लहर से जूझ रहा है. भारत के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण DGCA ने निर्धारित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध 28 फरवरी, 2022 तक बढ़ा दिया है. DGCA ने घोषणा करते हुए कहा कि यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन या उन उड़ानों पर लागू नहीं होता है जिन्हें DGCA ने विशेष रूप से अनुमोदित किया है.
दूसरी ओर यह स्पष्ट किया गया है कि एयर बबल समझौते के तहत उड़ाने प्रभावित नहीं होंगी. नियोजित विदेशी वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध पिछले महीने नागरिक उड्डयन नियामक द्वारा 31 जनवरी, 2022 तक बढ़ा दिया गया था. भारत ने पहले कहा था कि नियमित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें कुछ शर्तों के अधीन 15 दिसंबर, 2021 को फिर से शुरू किया जाएगा.
हालांकि 1 दिसंबर 2021 को DGCA ने कहा था कि वह कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से उत्पन्न हुई स्थितियों पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और सामान्य अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन की वापसी पर आखिरी फैसला परामर्श के बाद ही लिया जाएगा. बता दें कि भारत ने पिछले साल 23 मार्च को कोरोनावायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान प्रतिबंध करने की घोषणा की थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!