नई दिल्ली | लंबे इंतजार के बाद भारत का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. अहमदाबाद के साबरमती में बने इस शानदार रेलवे स्टेशन का वीडियो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस अत्याधुनिक ट्रेन की मदद से अहमदाबाद से मुंबई की दूरी महज दो घंटे सात मिनट में तय की जा सकेगी. बुलेट ट्रेन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.
इससे पहले अहमदाबाद के साबरमती एक्सटेंशन में मल्टी जंक्शन बनकर तैयार हो चुका है. बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर सरकार की ओर से पहली बार एक वीडियो शेयर किया गया है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने जा रही है. इस ट्रेन को जापान की मदद से तैयार किया गया है.
बुलेट ट्रेन टर्मिनल की अद्भुत दिखाई देगी झलक
रेल मंत्री द्वारा तैयार किए गए वीडियो में बुलेट ट्रेन टर्मिनल की अद्भुत झलक दिखाई दे रही है. वीडियो ट्वीट कर रेल मंत्री ने लिखा भारत की पहली बुलेट ट्रेन का टर्मिनल. साबरमती मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, अहमदाबाद. इस वीडियो में एक मनोरम झलक पेश की गई है. इसमें एक बुलेट ट्रेन स्टेशन दिखाया गया है जो भारत की सांस्कृतिक विरासत को आधुनिक वास्तुकला के साथ जोड़ता है. वीडियो में आधुनिक तकनीक और भारतीय परंपराओं का मिश्रण लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
Terminal for India’s first bullet train!
📍Sabarmati multimodal transport hub, Ahmedabad pic.twitter.com/HGeoBETz9x
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) December 7, 2023
350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी ट्रेन
बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जो भारत में चलने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा स्पीड होगी. यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए स्टेशनों और ट्रेन कोचों में कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. इससे मुंबई- अहमदाबाद 508 किमी डबल लाइन ट्रैक से जुड़ जाएगा, जिससे यात्रा का समय काफी कम होकर सिर्फ 2.07 घंटे रह जाएगा.
2026 तक चल सकती है बुलेट ट्रेन
इस शानदार ट्रेन प्रोजेक्ट का अनावरण पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2017 में एक समारोह के दौरान किया था. उनके साथ जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी शामिल हुए थे. दोनों देशों के संयुक्त प्रयास से बन रहा यह प्रोजेक्ट अभी निर्माणाधीन है. इसका पहला चरण 2026 तक चालू होने की उम्मीद है जबकि पूरी परियोजना 2028 तक पूरी हो सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!