हरियाणा- दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी मजबूत करेगी देश की पहली रिंग मेट्रो, इन शहरों को भी फायदा पहुंचेगा

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देश की पहली रिंग मेट्रो का संचालन शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं लगने वाला है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल से आमजन को इसकी सौगात मिलने वाली है. रिंग मेट्रो परिचालन से हरियाणा के कुछ इलाकों से दिल्ली की कनेक्टिविटी और अधिक मजबूत हो जाएगी. दिल्ली के चारों तरफ बनने जा रही रिंग मेट्रो की कुल लंबाई 71 km होगी और हर मेट्रो लाइन से ये जुड़ेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Metro Train

रिंग मेट्रो का काम दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत किया जा रहा है. इसके तहत पहले से काम कर रही मेट्रो लाइन को ही आपस में जोड़कर रिंग मेट्रो का निर्माण किया जा रहा है. रिंग मेट्रो के लिए पहले से 35 स्टेशन मौजूद हैं. उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम दिल्ली को जोड़ने के लिए 12.55 km का मेट्रो ट्रैक बनाया जाएगा.

इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन

रिंग मेट्रो लाइन पर इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन की कुल संख्या का आंकड़ा 11 होगा जिसमें राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग पश्चिम, आजादपुर, नेताजी सुभाष पैलेस, दिल्ली हाट, INA, लाजपतनगर, मयूर विहार Phase- 1, आनंद विहार ISBT, दुर्गाबाई देशमुख मार्ग, कड़कड़डूमा और वेलकम स्टेशन शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

अगले साल शुरू होगा ये फेज

अगले साल से एक फेज मजलिस पार्क से मौजपुर तक शुरू होने की उम्मीद हैं और इस लाइन पर कुल नए 8 मेट्रो स्टेशन होंगे. भजनपुरा से यमुना विहार दो मेट्रो स्टेशन के बीच 1.4 km लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. इस फ्लाईओवर पर सबसे ऊपर मेट्रो और उसके नीचे से गाडियां गुजरेगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इन शहरों को भी फायदा पहुंचेगा

रिंग मेट्रो में सफर से न केवल दिल्ली में आवागमन आसान हो जाएगा बल्कि NCR क्षेत्र के शहरों गुरुग्राम, फरीदाबाद, बहादुरगढ़, नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली की कनेक्टिविटी और अधिक मजबूत हो जाएगी. इससे सफर तो आसान होगा ही, साथ ही लोगों के समय की बचत भी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit