भारतीय वायु सेना ने अग्निवीरों की भर्ती के लिए जारी किए दिशा-निर्देश, यहाँ पढ़े अपडेट

नई दिल्ली | भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर की भर्ती के लिए दिशानिर्देश जारी किया है. दिशा-निर्देश जारी करने वाली तीनों सेनाओं में वायु सेना पहली है. इसके अनुसार अग्निवीरों को अपनी 4 साल की सेवा पूरी करनी होगी. इससे पहले वह वायुसेना को नहीं छोड़ पाएंगे. ऐसा करने के लिए अधिकारी की सहमति लेनी होगी.

indian airforce iaf

भारतीय वायु सेना में अग्निवीरों के लिए प्रमुख नियम

  • साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं की भर्ती शारीरिक फिटनेस और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर की जाएगी. उम्मीदवार को नामांकन करना है.
  • 18 वर्ष से कम आयु के उम्मीदवारों को अपने माता-पिता या अभिभावक की स्वीकृति की आवश्यकता होगी.
  • नियुक्ति 4 साल के लिए होगी. काम पूरा होने के बाद भारतीय वायु सेना उन्हें अग्निवीर होने का प्रमाण पत्र देगी, जिसे ये युवा अपने रिज्यूम में अग्निवीर के रूप में अपडेट कर सकेंगे.
  • अग्निवीरों को किसी भी सेना में शामिल होने का अधिकार नहीं मिलेगा. उनका चयन अन्य नौकरियों में सरकारी नियमों के तहत ही होगा.
  • भारतीय वायु सेना के नियमित केंद्र में मेडिकल ट्रेडमैन के अलावा एयरमैन के रूप में नामांकन केवल उन्हीं कर्मियों के लिए उपलब्ध होगा जिन्होंने अग्निवीर का कार्यकाल पूरा कर लिया है.
  • अग्निवीरों को कहीं भी किसी भी प्रकार की ड्यूटी पर भेजा जा सकता है.
  • अग्निवीरों की होगी ड्रेस, युवाओं को वर्दी में ही करनी होगी ड्यूटी
  • अग्निवीर के चयन के बाद युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा.
  • अग्निवीरों को ड्यूटी के दौरान सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
  • अग्निवीरों को पहले वर्ष में 30,000 प्रति माह वेतन मिलेगा.इसके अलावा ड्रेस और ट्रैवल अलाउंस भी दिया जाएगा.
  • 48 लाख रुपये का बीमा किया जाएगा, जो उनके सेवाकाल तक प्रभावी रहेगा.
  • ड्यूटी के दौरान अगर अग्निवीर की मौत हो जाती है तो उसे बीमा का पैसा मिलेगा, बाकी की अवधि का भी पैसा मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit