नई दिल्ली । यदि आपके पास इंडियन ऑयल कंपनी का गैस कनेक्शन हैं तो यह खबर आपके लिए किसी खुशी से कम नहीं है. अब आपके यहां LPG गैस सिलेंडर लेकर आने वाला डिलीवरी ब्वाय सिलेंडर के साथ घर की जरूरत का दूसरा सामान भी लेकर आएगा. यानि अब आपको सामान लेने के लिए बाजार तक दौड़-धूप करने की आवश्यकता नहीं होगी.
डाबर और IOCL का करार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि FMCG प्रोडेक्ट बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के साथ एक करार किया है. इस करार के तहत इंडियन ऑयल के डिस्ट्रीब्यूटर अब डाबर कंपनी के प्रोडेक्ट की बिक्री कर सकेंगे.
14 करोड़ ग्राहकों को फायदा
डाबर और इंडियन ऑयल की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि इस भागीदारी से देशभर में इंडेन (Indane) रसोई गैस के करीब 14 करोड़ ग्राहकों तक डाबर के अलग-अलग तरह के प्रोडेक्ट की पहुंच आसान हो जाएगी.
सीधे घर पर मिलेगा सामान
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस करार के तहत इंडियन ऑयल के इंडेन एलपीजी वितरक डाबर के लिए खुदरा कारोबार भागीदारी बनेंगे. वे अपने डिलिवरी कर्मियों के माध्यम से डाबर के सभी प्रोडेक्ट की बिक्री सीधे अपने एलपीजी ग्राहकों तक करने में मदद करेंगे.
इसके लिये इंडियन ऑयल और डाबर तकनीकी और प्रणाली एकीकरण का काम कर रहे हैं. इस पहल से डाबर प्रोडेक्ट को इंडियन ऑयल के बड़ी संख्या में भारतीय घरों तक पहुंच का लाभ मिलेगा. बता दें कि इंडियन ऑयल के 12,750 इंडेन वितरक और 90,000 से अधिक डिलिवरी कर्मचारी हैं जो 14.3 करोड़ परिवार की रसोई गैस की जरूरतों को पूरा करते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!