नई दिल्ली | ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आई है ,क्योंकि भारतीय रेलवे विभाग की ओर से एक बहुत बड़ा फैसला लिया गया है. रेलवे विभाग ने निर्णय लिया है कि अब वह बिना रिजर्वेशन वाली ट्रेनें ही चलाएगा. यह ट्रेनें पुरे तरीके से जनरल कोच की तरह काम करेंगी. यात्री इन सभी ट्रेनों में उसी समय मौके पर टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं. रेलवे विभाग के इस निर्णय से लाखों यात्रियों को फायदा पहुंच सकता है, किंतु यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह ट्रेनें लोकल ट्रेनों से पूरी तरह से अलग होंगी.
भारतीय रेलवे विभाग ने सभी रेल मंडलों से मांगी डिटेल्स
पहले चरण में इन सभी ट्रेनों को एक डिवीजन से दूसरे डिवीजन में ही चलाया जाएगा. वहीं, इसके बाद इसके दूसरे डिवीजन में भी केवल इन्हें ही चलने की अनुमति दी जा रही है. ऐसे में बिना रिजर्वेशन वाली ट्रेनों को चलाने के पीछे सबसे बड़ी वजह यही है कि ट्रेनों को जल्द से जल्द संचालित किया जा सके, इसके लिए भारतीय रेलवे विभाग ने सभी रेल मंडलों से डिटेल्स की भी मांग की है.
सफर तय करने में नहीं होगी देरी, अब किसी भी ट्रेन में नहीं होगा आरक्षण
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हम कह सकते हैं कि भारतीय रेलवे विभाग द्वारा बिना रिजर्वेशन वाली सभी ट्रेनों को केवल इसलिए चलाया जाएगा, जिससे कि लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्री अपने आखिरी स्टेशन पर जल्द से जल्द पहुंच सकें. जहां हम आप को विशेष रूप से बता दी थी फिलहाल आरक्षित ट्रेनों में तीन से चार जनरल कोच लगते हैं और इन सभी ट्रेनों में सफर तय करने के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन कराना पड़ता है.
रेलवे बोर्ड के गुप्त सूत्रों ने बताया है कि मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें आरक्षित होती हैं, किन्तु उसमें लगे जनरल कोचों के कारण ही उसके उस इलाके के यात्री भी सफर करते हैं. इस वजह से ट्रेन को रास्ते में बार- बार रोकना पड़ता है. ऐसे में इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और उन्हें देरी से उनके आखिरी स्टेशन पर ट्रेन के द्वारा पहुंचाया जाता है.
जाने कौन से रास्ते पर चलाई जा सकती है ऐसी ट्रेन
हालांकि अब भोपाल मंडल में बिना आरक्षण वाली ट्रेनों को इटारसी- बीना, इटारसी, कटनी, बीना- नागदा, बीना -गुना, इटारसी -भोपाल और भोपाल -इंदौर के बीच के रास्तों पर चलाने के लिए विचार कर रहे हैं. अगर ऐसा मुमकिन होता है तो बिना रिजर्वेशन वाली ट्रेनों के चलने से एक ओर जहां लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को कम समय लगेगा. वहीं दूसरी और रेलवे विभाग के इस फैसले से कम आय वाले यात्रियों के पास ज्यादा ट्रेनों के ऑप्शन होंगे. ऐसे में रेलवे विभाग को भी फायदा होगा और उसे भी लंबी दूरी तय करने की ट्रेनों की गति बढ़ाने में भी मदद मिल सकती है. बिना आरक्षण वाली ट्रेनों के लिए सभी यात्री टिकट रेलवे स्टेशन के काउंटर से ले सकते हो साथ ही साथ ऑनलाइन भी बुक करा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!