रामभक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, नई दिल्ली से अयोध्या के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

नई दिल्ली | रामभक्तों को भारतीय रेलवे बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रहा है. अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण- प्रतिष्ठा से पहले भारतीय रेलवे (Indian Railways) राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से अयोध्या के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित करने की योजना बना रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसी महीने के आखिर या फिर जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में इसका ट्रायल हो सकता है. इस संबंध में बीते शनिवार को रेलवे मुख्यालय के अधिकारियों के साथ स्थानीय अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में अयोध्या- नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Vande Bharat Train

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली से अयोध्या के बीच सफर करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बता दें कि गोरखपुर से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रामनगरी अयोध्या होकर गुजरती है.

ऐसे में लखनऊ से अयोध्या आने वाले भक्तों के लिए भी यह ट्रेन बड़ी सौगात हो सकती है. माना जा रहा है कि भव्य मंदिर में रामलला की प्राण- प्रतिष्ठा होने के बाद लखनऊ और गोरखपुर से अयोध्या आने वाले राम भक्तों की संख्या का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

अयोध्या को विभिन्न शहरों से जोड़ने की तैयारी

भारतीय रेलवे राम मंदिर को ध्यान में रखते हुए अयोध्या को देश के अलग- अलग शहरों से जोड़ने की योजना बना रहा है. फिलहाल, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले रामनगरी अयोध्या से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित करने पर फोकस किया जा रहा है. इस रूट पर यह ट्रेन किन स्टेशनों पर ठहराव करेगी, उसको लेकर भी तैयारियां चल रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit