नई दिल्ली | रेलवे यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने सामान्य श्रेणी की टिकट के लिए लगने वाली लंबी लाइनों से छुटकारा दिलाने की कवायद शुरू कर दी है. यात्रियों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने खास व्यवस्था की है, इसके बगैर समय लगाएं यात्री अपने गंतव्य स्थान का टिकट लेकर सुविधाजनक सफर कर सकता है. यह व्यवस्था पूर्वोत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों पर शुरू कर दी गयी है.
UTS ऐप से मिलेगी सुविधा
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अनारक्षित टिकट प्रणाली (UTS) ऐप का प्रयोग कर कुछ ही पलों में बिना लाइन में खड़े हुए यात्री अपने मोबाइल फोन से अनारक्षित यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट तथा मासिक सीजन टिकट बुक/ नवीनीकरण कर सकते हैं.
इसके अतिरिक्त, 72 स्टेशनों पर 108 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) लगाई गई हैं. इसमें वाराणसी मंडल में 38, लखनऊ मंडल में 40 तथा इज्जतनगर मंडल में 30 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन शामिल हैं.
QR कोड करना होगा स्कैन
उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों पर UTS मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही, 207 स्टेशनों पर QR कोड की सुविधा भी उपलब्ध है. स्टेशनों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर यात्री पेपरलेस यात्रा टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकेंगे.
UTS ऐप के माध्यम से टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को मोबाइल पर प्ले स्टोर/ ऐप स्टोर से यूटीएस ऐप इंस्टॉल करना होगा तथा रजिस्टर करना होगा. यात्री टिकट भुगतान हेतु आर- वालेट या डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग या यूपीआई से कर सकते हैं. आर- वालेट के प्रत्येक रिचार्ज पर 03% का बोनस भी दिया जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!