रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 14 फरवरी से फिर शुरू हो जाएगी यह सर्विस

नई दिल्ली । लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. इंडियन रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि आईआरसीटीसी (IRCTC) 14 फरवरी में सभी ट्रेनों में यात्रियों को पके हुए भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते 23 मार्च 2020 को रेलवे ने खान-पान की सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया था.

RAIL TRAIN

सर्विस को पूरी तरह बहाल करने का निर्णय

फिलहाल कोविड-19 की वजह से बिगड़ी परिस्थितियों सामान्य हो रही है और कोविड गाइडलाइंस में ढिलाई होने के साथ ही इस सर्विस को पूरी तरह बहाल करने का निर्णय लिया गया है. IRCTC की तरफ से ट्रेनों में पका हुआ भोजन फिर से उपलब्ध कराने की पूरी तैयारियां जोरों पर है. अभी तक 80% ट्रेनों में कुक्ड फूड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

प्रीमियम ट्रेनों में 21 दिसंबर से शुरू हुई सर्विस

कोरोना संक्रमण मामलों में गिरावट आने पर 22 जनवरी तक 80% ट्रेनों में कुक्ड फूड की सुविधा शुरू कर दी गई थी. अब बाकी बची ट्रेनों में 14 फरवरी से यह सुविधा उपलब्ध होने जा रही है. राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में पके हुए भोजन की सुव‍िधा 21 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. रेलवे के इस कदम के बाद यात्र‍ियों को बड़ी राहत पहुंचने की उम्‍मीद है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

सफाई के लिए उठाया यह कदम

रेलवे ने स्टेशनों पर सफाई को लेकर कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. नए नियमानुसार, यदि कोई व्यक्ति रेलवे परिसर में गंदगी करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ National Green Tribunal के तहत सख्त एक्शन लिया जाएगा. इसके तहत कचरा फैलाने वालों लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit