खुशखबरी: 1 जुलाई से सस्ता होगा रेल का सफर, तीन गुना तक घटेगा किराया

नई दिल्ली | भारतीय रेलवे (Indian Railways) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दिल्ली सहित उत्तर रेलवे के अन्तर्गत संचालित होने वाली 563 पैसेंजर ट्रेनों में आगामी 1 जुलाई से यात्रा करना सस्ता हो जाएगा. वर्तमान में इन ट्रेनों में न्यूनतम किराया 30 रूपए है, लेकिन 1 जुलाई से यह घटकर 10 रूपए हो जाएगा.

Train Railways

कोरोना काल में हुई थी बढ़ोतरी

बता दें कि पैसेंजर ट्रेनों में न्यूनतम किराया 10 रूपए ही लगता था. कोरोना काल में इन ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था और उसके बाद जब फिर से इन ट्रेनों को संचालित किया गया तो इन ट्रेनों के नंबर बदलकर स्पेशल ट्रेन की तरह संचालन किया गया और न्यूनतम किराया 10 रूपए की जगह 30 रूपए कर दिया गया था.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

हालांकि, इसी साल फरवरी महीने में कुछ ट्रेनों के नंबर बदलकर उनमें न्यूनतम किराया 10 रूपए किया गया था, लेकिन ज्यादातर ट्रेनें पुराने नंबर से ही दौड़ रही थी. अब लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद उत्तर रेलवे मुख्यालय की ओर से 563 ऐसी ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है, जिनके नंबर में बदलाव किया जा रहा है.

दैनिक यात्रियों को मिलेगी राहत

ये सभी ट्रेनें अब कोरोना काल से पूर्व वाले अपने नंबर पर संचालित होगी. उत्तर रेलवे मुख्यालय की ओर से यह जानकारी और ट्रेनों की लिस्ट दिल्ली, मुरादाबाद, फिरोजपुर, अंबाला और लखनऊ डिवीजन को भेज दी गई है. भारतीय रेलवे के इस फैसले से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत पहुंचेगी और वे कम किराए में सफर कर सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit