नई दिल्ली । रेलवे ने कोविड-19 की वजह से बंद पड़ी ट्रेनों को फिर से ट्रेक पर उतारना शुरू कर दिया है. हमसफ़र ट्रेन (Humsafar Train) जो दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से उदयपुर तक सफर तय करती है, का फिर से संचालन शुरू करने का फैसला लिया गया है. कोविड-19 से हालात सामान्य होने पर इस वीकली ट्रेन की सेवाओं को फिर से बहाल किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के इस फैसले से निश्चित तौर पर यात्रियों को बड़ी राहत पहुंचेगी. यह ट्रेन अजमेर- जयपुर होते हुए उदयपुर तक सफर तय करेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन संख्या 22985, उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक हमसफर रेलसेवा 05 मार्च से प्रत्येक शनिवार उदयपुर से 23.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.05 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 22986, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर साप्ताहिक हमसफर रेलसेवा 06 मार्च से प्रत्येक रविवार 16.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी. मार्ग में यह ट्रेन मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, अजमेर, जयपुर एवं अलवर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!