नई दिल्ली | त्यौहारी सीजन पर आमजन को महंगाई का जोरदार झटका लगा है. दूध कंपनी अमूल (Amul) ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में वृद्धि कर दी है. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी ने बताया कि अमूल दूध कंपनी द्वारा प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
2 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा
गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी ने बताया कि प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोतरी के बाद फुल क्रीम दूध का नया रेट 61 रुपए से बढ़कर 63 रुपए प्रति लीटर हो गया है. अमूल द्वारा दूध की बढ़ाई गई नई कीमतें आज से लागू हो गई है. बता दें कि इससे पहले भी अमूल और मदर डेयरी द्वारा दूध के दाम में बढ़ोतरी की गई थी.
वेरका ने पंजाब में बढ़ाएं दाम
बता दें कि पंजाब में अमूल दूध कंपनी के अलावा वेरका द्वारा भी कीमतें बढ़ाई गई है. वेरका ने पंजाब में दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. वेरका के आधे लीटर वाले हरे रंग के पैकेट पर एक रुपया ज्यादा देना होगा तो वहीं वेरका के पीले रंग का पैकेट 29 रुपये का खरीदना पड़ेगा. इसके अलावा पीला पैकेट 23 के बजाय 24 रुपये का मिलेगा. यह नए रेट 16 अक्टूबर से लागू होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!