नाममात्र खर्च पर करें माता वैष्णो देवी के दर्शन, IRCTC के इस पैकेज पर मिलेगी लग्जरी सुविधाएं

नई दिल्ली | कहते हैं भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ पल खुद के लिए निकाल कर इंसान को बेफिक्र होकर कहीं बाहर घूमने अवश्य निकलना चाहिए. यदि आप धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है. बता दें कि IRCTC के इस सस्ते टूर पैकेज के तहत आप श्री माता वैष्णोदेवी के दर्शन कर सकते हैं.

IRCTC Tour Packge

IRCTC माता वैष्णो देवी टूर पैकेज

IRCTC के इस किफायती टूर पैकेज में आप एक टिकट की कीमत पर आवाजाही, खाना- पीना और होटल में ठहराव समेत पूरी व्यवस्था का लाभ उठा सकेंगे. यह पैकेज IRCTC की वेबसाइट पर NDR010 कोड के तहत उपलब्ध है. 21 सितंबर को दिल्ली से वैष्णोदेवी कटरा के लिए शुरू हो रहें इस पैकेज को खासतौर पर माता वैष्णो देवी के दर्शन के उद्देश्य से तैयार किया गया है, जिसमें आप 1 रात और 2 दिन तक धार्मिक यात्रा का आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

माता वैष्णो देवी पैकेज की कीमत

इस पैकेज में होटल की सुविधा, कैब सर्विस, मॉर्निंग ब्रेकफास्ट और रात का खाना शामिल है. पैकेज की शुरुआती कीमत 7,290 रुपये है, लेकिन होटल में रूम और बेड की शेयरिंग के आधार पर कीमतें अलग- अलग हो सकती हैं.

पैकेज की लागत (प्रति व्यक्ति)

  • सिंगल ऑक्यूपेंसी: ₹9,145
  • डबल ऑक्यूपेंसी: ₹7,660
  • ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: ₹7,290
  • बच्चा (5- 11 वर्ष, बिस्तर के साथ): ₹6,055
  • बच्चा (5- 11 वर्ष, बिस्तर के बिना): ₹5,560
यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

वंदे भारत ट्रेन से यात्रा

IRCTC के इस पैकेज का नाम ‘माता वैष्णो देवी Via वंदे भारत’ रखा गया है. इस टूर पर ठहराव के लिए होटल के. सी. निवास या उसके समान किसी अन्य होटल की सुविधा मिलेगी. इस पैकेज को IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से बुक किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit