नई दिल्ली, IRCTC News | यदि आप भी रोजाना ट्रेन में सफर करते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे कि अब कोविड-19 के मामले काफी कम हो गए हैं. भारतीय रेलवे की तरफ से ऑनलाइन टिकट बुक करने के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. नियमों के तहत अब कम समय में ही टिकट बुक हो पाएगी.
रेलवे ने किया टिकट बुक के नियमों में बदलाव
अब आईआरसीटीसी (IRCTC ) की वेबसाइट से टिकट बुक करने पर डेस्टिनेशन एड्रेस नहीं देना होगा. बता दे कि भारतीय रेलवे की तरफ से कोरोनावायरस महामारी की वजह से आईआरसीटीसी वेबसाइट और एप पर टिकट बुकिंग कराने वालों के लिए डेस्टिनेशन एड्रेस डालना जरूरी किया गया था. अब कोविड-19 के मामले कम हो गए हैं, इस वजह से अब दोबारा से रेलवे डेस्टिनेशन का एड्रेस नहीं पूछेगा. रेलवे की तरफ से इस आदेश को लागू कर दिया गया है.
रेलवे ने दोबारा शुरू की यह सुविधा
बता दे कि कोरोना महामारी के दौरान डेस्टिनेशन एड्रेस की सहायता से कोविड पॉजिटिव पैसेंजर की ट्रेसिंग की जाती थी. रेल मंत्रालय की तरफ से डेस्टिनेशन नहीं लेने के आदेश सभी रेलवे जोन को दे दिए गए हैं. अब CRIS और आईआरसीटीसी (IRCTC) को भी आदेश के अनुसार ही सॉफ्टवेयर में बदलाव करने होंगे.
इससे पहले भी रेलवे के द्वारा एसी कोच में एक बार फिर से तकिया, कंबल देने की सुविधा भी शुरू की जा चुकी है. सभी ट्रेनों में यात्रियों को रात में सोने के लिए तकिया और कंबल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जो कोरोना महामारी के वजह से बंद कर दिए गए थे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!