नई दिल्ली | दिल्ली-NCR के साथ-साथ उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में 1 हफ्ते में ही दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. बता दें कि शनिवार देर शाम आए भूकंप के तेज झटकों ने सभी लोगों को डरा दिया. इसी वजह से घरों और दफ्तरों के बाहर लोग दौड़ लगाते हुए नजर आए. इसी बीच अब यह सवाल उठने लगा है कि आखिरकार दिल्ली एनसीआर में बार-बार भूकंप क्यों आ रहे हैं, इसके पीछे की क्या वजह है. आखिरकार दिल्ली में जमीन के नीचे क्या चल रहा है. कहीं यह कोई बड़े भूकंप की आहट तो नहीं है, तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको इसके पीछे की सच्चाई बताते हैं.
क्या जल्द ही दिल्ली-NCR में आएगा बड़ा भूकंप
एक्सपर्ट की तरफ से भी लगातार चेतावनी जारी की जा रही है. जिनमें कहा जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह भूकंप कब आएगा. दिल्ली-NCR के नीचे 100 से ज्यादा लंबी और गहरी फोल्ट्स है. इसमें से कुछ दिल्ली- हरिद्वार रिज, दिल्ली-सरगोधा और ग्रेटर बाउंड्री फॉल्ट पर है. जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च में प्रोफेसर सीपी राजेंद्रन के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में जल्द ही बड़ा भूकंप आ सकता है लेकिन यह कितना बड़ा होगा और ताकतवर होगा, इसके बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया गया है.
सीपी राजेंद्र ने 2018 में एक स्टडी की थी, जिसके अनुसार साल 1315 और 1440 के बीच भारत के भाटपुर से लेकर नेपाल के मुहाना खोला तक 600 किलोमीटर लंबी सीसमिक गैप बन गई थी. पिछले 600 से 700 सालों से यह गैप शांत है. अब इस पर लगातार भूकंपीय दबाव बन रहा है.
कैसे आता है भूकंप
वैज्ञानिक रूप से समझने के लिए हमें सबसे पहले पृथ्वी की संरचना को समझना होगा, उसके बाद ही हम इन चीजों को समझ पाएंगे. पृथ्वी टेक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है और इस पर टेक्टोनिक प्लेट तैरती रहती हैं. कई बार यह प्लेट आपस में टकरा जाती है. बार-बार टकराने की वजह से कई प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर यह प्लेट्स टूटने लग जाती है. ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है, इससे जो डिस्टरबेंस बनता है. उसके बाद ही भूकंप आता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!