10 साल पहले बनें आधार कार्ड को अपडेट करवाना होगा अनिवार्य, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

नई दिल्ली | आधार कार्ड यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. खासकर वे लोग जिनके आधार कार्ड को बने हुए 10 साल या इससे ज्यादा समय हो गया है. यदि किसी व्यक्ति ने आधार कार्ड में अभी तक एक बार भी अपना नाम या पता बदलवाने के लिए कोई कागजात देकर अपडेट नहीं किया तो वह अब अनिवार्य कर दिया गया है. यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि आधार कार्ड के साथ व्यक्ति का डाटा मिलान सही हो सके. इस बदलाव को मंजूरी प्रदान करने के साथ ही इस दिशा में काम शुरू हो गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Aadhar Card

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से आधार कार्ड के रूप में हर व्यक्ति की अपनी एक यूनिक आईडी बनाई गई थी. ऐसे में उस समय बहुत से लोगों ने अपने Documents जमा नहीं करवाए थे, जिसके चलते अब डाटा मिलान में दिक्कत खड़ी हो रही है. इसी समस्या के समाधान हेतु केन्द्र सरकार ने अब आधार कार्ड को सुरक्षा की दृष्टि से और मजबूत करने के लिए सभी को आधार अपडेट कराने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

सरकार का कहना है कि बहुत से लोगों के एड्रेस, मोबाइल नंबर या अन्य कोई जानकारी में बदलाव हुआ है, ऐसे में आधार कार्ड को अपडेट करवाने की जरूरत है. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए यह अपडेट बहुत जरूरी है क्योंकि इन लोगों के आधार कार्ड बने 10 साल या इससे भी लंबा समय हो गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

अपडेट के लिए ये डाक्यूमेंट्स अनिवार्य

यह अपडेट आप किसी भी आधार कार्ड वाले सेंटर पर जाकर करवा सकते हैं. इसके लिए आपको फोटो युक्त आईडी साथ लेकर जाना होगा, जिसपर आपके घर के पूरे एड्रेस की जानकारी हो. ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर अन्य कोई भी आईडी देकर आप आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते हैं. इस अपडेट के लिए सरकार ने 50 रुपये फीस निर्धारित की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit