अब रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगी बेहद सस्ती दवाएं, देश के इन 50 स्टेशनों पर खुलेंगे जन औषधि केंद्र

नई दिल्ली | बदलते वक्त के साथ ही भारतीय रेलवे यात्रियों को सफर के दौरान ज्यादा से ज्यादा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में अब सफर के दौरान किसी यात्री की तबीयत बिगड़ जाती है तो उसके लिए आसानी से सस्ती दवाएं मिल सकें, इसके लिए रेल मंत्रालय ने स्टेशनों पर प्रधानमंत्री जन भारतीय औषधि केंद्र (PMBJKs) खोलने का फैसला किया है. इसके जरिए करोड़ों रेलवे यात्रियों को इमरजेंसी की स्थिति में रेलवे स्टेशन पर ही सस्ती दवाएं उपलब्ध होगी.

Tablet Medicine

क्या है जन औषधि केंद्र

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने 24 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री जन औषधि योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के जरिए आम लोगों को सस्ती दरों पर दवाएं पहुंचाई जाती है. यह ऐसे मेडिकल स्टोर हैं जिसमें जेनेरिक दवाएं बाजार के मुकाबले करीब 80% तक कम रेट पर मिलेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

ई- नीलामी के माध्यम से मिलेंगे लाइसेंस

केन्द्र सरकार की इस योजना से जहां यात्रियों को सफर के दौरान तबीयत बिगड़ने पर रेलवे स्टेशनों पर खुलने वाले इन जन औषधि केंद्रों से सस्ती दवाएं उपलब्ध होगी तो वहीं साथ ही हजारों लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर पर पैदा होंगे. हजारों लोगों को ये औषधि केंद्र संचालित करने के लाइसेंस प्रदान किए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालन करने के लिए लोगों को लाइसेंस लेना होगा. इसके लिए ई-नीलामी का आयोजन किया जाएगा जिससे लोगों को स्टेशन पर इस केंद्र को चलाने की परमिशन मिलेगी. इन केंद्रों के ई-नीलामी प्रोसेस को NID अहमदाबाद ने डिजाइन किया है.

पहले चरण में इन स्टेशनों पर खुलेंगे जन औषधि केंद्र

भारतीय रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रथम चरण में इस सुविधा को देश के 50 रेलवे स्टेशनों पर शुरू करने का फैसला लिया है. इन स्टेशनों में सिकंदराबाद, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई, लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, बनारस, आगरा कैंट, मथुरा, योग नगरी ऋषिकेश, काशीपुर, मालदा टाउन, खड़गपुर, मदन महल, बीना, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मनमाड, न्यू तिनसुकिया, लुमडिंग, रंगिया, दरभंगा, पटना, कटिहार, जांजगीर- नैला, बागबाहरा, आनंद विहार, अंकलेश्वर, महेसाणा जंक्शन, पिंपरी, सोलापुर, नैनपुर, नागभीड, मलाड, खुर्दा रोड, फगवाड़ा, राजपुरा, सवाई माधोपुर, भगत की कोठी, तिरुपति, सिनी जंक्शन, श्रीनगर, एसएमवीटी बेंगलुरु, बंगारपेट, मैसूर, हुबली जंक्शन, पलक्कड़, पेंड्रा रोड, रतलाम , तिरुचिरापल्ली जंक्शन, इरोड और डिंडीगुल जंक्शन शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit