नई दिल्ली | जेईई मेंस (JEE Main 2023) का पहला सेशन 24 जनवरी से आयोजित होने जा रहा है. हालांकि, जब से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी किया गया है तब से ही छात्र इस परीक्षा को टालने की मांग कर रहे हैं. CBSE स्टूडेंट्स ने सोशल मीडिया पर गुहार लगाते हुए कहा है कि पहला सेशन टाल दिया जाए क्योंकि ये तारीखें बोर्ड परीक्षाएं और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के बिल्कुल नजदीक है.
स्टूडेंट्स ने मांग उठाई है कि इस सेशन का आयोजन जनवरी की बजाय अप्रैल में होना चाहिए. वहीं, स्टूडेंट्स की इस मांग का नेशनल कमीशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) ने भी समर्थन किया है. NCPCR ने जेईई मेंस 2023 को स्थगित करने के अलावा पात्रता मानदंड में भी संशोधन करने की आवाज उठाई है.
वहीं, स्टूडेंट्स का कहना है कि एनटीए ने जेईई मेन 2023 के लिए तारीखों का ऐलान एक महीने पहले किया है जबकि जेईई मेन 2020 के लिए एनटीए ने चार महीने पहले तारीखों का ऐलान किया था. स्टूडेंट्स ने कहा है कि जेईई मेन 2023 परीक्षा की ठीक से तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को एक महीने की नोटिस अवधि पर्याप्त नहीं है. हालांकि, इस संबंध में NTA की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
दो चरणों में होगी परीक्षा
जेईई मेंस परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी. NTA ने दोनों चरणों के लिए जेईई मेन 2023 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके मुताबिक, पहले चरण का आयोजन 24 से 31 जनवरी, 2023 तक जबकि दूसरा चरण 6 से 12 अप्रैल, 2023 तक होगा. फिलहाल, पहले चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है.
अब ऐसे में जो उम्मीदवार जेईई मेंस जनवरी सेशन परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!