नई दिल्ली । जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा छठवीं में दाखिले के लिए होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा 2021 की तारीख में बदलाव किया है. यह अधिसूचना जेएनवी की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. इस अधिसूचना के मुताबिक अब यह परीक्षा मई और जून के महीने में दो भागों में आयोजित की जाएगी. बता दें कि पहले यह परीक्षा 10 अप्रेल को आयोजित होने वाली थी.
अधिसूचना के अनुसार जेएनएसटी 2021 परीक्षा मिजोरम, मेघालय और नगालैंड को छोड़कर सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए 16 मई को आयोजित की जाएगी. वहीं मिजोरम, मेघालय, और नगालैंड के लिए 19 जुन की तारीख घोषित की गई है.
परीक्षा में इस विषय से पुछे जाएंगे इतने सवाल
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 में 100 अंकों के लिए 80 प्रश्न किए जाएंगे. परीक्षा का समय 2 घंटे तय किया गया है. मेंटल एबिलिटी टेस्ट में 50 अंकों के 40 प्रश्न पुछे जाएंगे. इन प्रश्नों का जवाब देने के लिए एक घंटे का समय रहेगा. 30 मिनट में अर्थमेटिक के 25 अंकों के 20 सवालों का जवाब देना होगा. वहीं लेंग्वेज से जुड़े 25 अंक के 20 प्रश्न पुछे जाएंगे. जिसके लिए आधे घंटे का समय रहेगा.
परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर विधार्थियों का दाखिला देश के 661 नवोदय विद्यालयों में होता है. इसके लिए 9 से 13 वर्ष की आयु के बच्चे आवेदन कर सकते हैं. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवीं पास विधार्थी इसके लिए योग्य पात्र होते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!