नौकरी की तलाश हुई खत्म, रतन टाटा की कंपनी में शुरु हुई ताबड़तोड़ हायरिंग

नई दिल्ली | नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं की तलाश अब खत्म हो गई है. जी हां, क्योंकि टाटा मोटर्स चालू वित्त वर्ष में मौजूदा कर्मचारियों के कौशल विकास के साथ ही नई भर्ती के जरिये अपनी शोध एवं विकास क्षमताओं को मजबूत करने की तैयारी कर रहा है. दरअसल, कंपनी ने यह जानकारी दी है कि वह इलेक्ट्रिक वाहन खंड सहित विभिन्न व्यावसायिक कार्यक्षेत्रों में दक्षता को बढ़ाना चाहते हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

tata

कंपनी ने आरएंडडी में कही भर्ती की बात

इस क्रम में टाटा मोटर्स के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने विश्लेषकों को बताया कि – ”जहां तक आरएंडडी में भर्ती की बात है, हम इस साल खासतौर से ज्यादा भर्ती करने जा रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही एक अन्य क्षेत्र है, जहां हम बहुत गहराई से काम कर रहे हैं और वह है आरएंडडी के भीतर मौजूदा इंजीनियरों का कौशल विकास.” उन्होंने आगे बताया कि – ”कंपनी बेहद गंभीरता के साथ अपने आरएंडडी आधार का विस्तार करने की योजना बना रही है.”

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में अधिक कैपासिटी

चंद्रा ने आगे बताया कि – ”क्षमताओं को बढ़ाने के लिए जेएलआर सहित अन्य समूह संस्थाओं के साथ सहयोग बढ़ाया जाएगा. जेएलआर सहित विभिन्न टाटा कंपनियों के साथ कई तरह के गठजोड़ होंगे. इसलिए क्षमताएं केवल टाटा मोटर्स के भीतर ही सीमित नहीं होंगी, बल्कि जेएलआर सहित दूसरी टाटा कंपनियों के साथ तालमेल के अवसरों पर भी विचार किया जाएगा. जैसे सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में बहुत अधिक क्षमता है. ये ऐसे क्षेत्र हैं, जहां हम ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.”

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit