नई दिल्ली | देशभर में सड़कों के जाल को सघन बनाने की दिशा में सरकार निरंतर अग्रसर है. इसी कड़ी में आए दिन नए हाईटेक हाईवे तैयार किए जा रहे हैं. कई एक्सप्रेसवे दुर्गम इलाकों से भी होकर गुजर रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे हाईवे के बारे में जानकारी देंगे, जो न केवल घने जंगलों से होकर गुजरेगा, बल्कि समुद्र के किनारे तक जाएगा. जिस एक्सप्रेसवे कि हम बात कर रहे हैं, वह है साल 2022 से रायपुर और विशाखापट्टनम के बीच बन रहा सिक्स लेन एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे.
रायपुर और विशाखापट्टनम के बीच की दूरी होगी कम
इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद रायपुर और विशाखापट्टनम के बीच की दूरी 125 किलोमीटर कम हो जाएगी. इन दोनों स्थानों के बीच की दूरी महज 7 घंटे में नापी जा सकेगी. इसके बनने का फायदा तीन राज्य के लोगों उठा पाएंगे. उम्मीद है कि अगले साल तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. 6 लेन का यह एक्सप्रेसवे छत्तीसगढ़, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश को आपस में जोड़ने का काम करेगा.
464 किलोमीटर होगी लम्बाई
464 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे घने जंगलों और खूबसूरत पहाड़ों के बीच से होकर गुजरेगा. इसे पूरी तरह एक्सेस कंट्रोल सिस्टम के तहत तैयार किया जा रहा है. रायपुर में स्थित अभनपुर से निकलकर यह कॉरिडोर वाईजैग के सबवरम के पास खत्म होगा. यहाँ से गुजरने वालों को यह किसी हिल स्टेशन की सैर करने जैसा अनुभव प्रदान करेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!