कृषि कानूनों के खिलाफ केजरीवाल 4 अप्रैल को हरियाणा में करेंगे महापंचायत, रणनीति में जुटी AAP

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी ने नए कृषि कानूनों के विरुद्ध केंद्र सरकार के विरुद्ध नई रणनीति बना ली है. इसी के संबंध में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हरियाणा में आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में महापंचायत करने वाले हैं. 4 अप्रैल को यह महापंचायत हुड्डा मैदान में आयोजित होगी. आपको बता दें कि इससे पहले भी किसानों के समर्थन में और नए कृषि कानूनों के विरुद्ध अरविंद केजरीवाल यूपी के मेरठ में महापंचायत कर चुके हैं.

arvind kejriwal

सैकड़ों निर्दोष किसान गवां चुके हैं जान

हरियाणा में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और सह प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता ने प्रेस मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने जो नए कृषि कानून बनाए हैं उनके कारण पूरे देश में आंदोलन हो रहा है. लगातार चार महीनों से किसान गाजीपुर , सिंघु, टिकरी और अन्य बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर बैठे हुए हैं. 2 डिग्री की सर्द रातों में भी किसान अपनी लड़ाई में सड़कों पर बैठे रहे. इस आंदोलन की वजह से अभी तक सैकड़ों निर्दोष किसान अपनी जान गवा चुके हैं.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

बेकसूर किसानों पर बरसाए डंडे, किया सलाखों के पीछे

उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी की सलाह के किसान विरोधी नए कृषि कानूनों को संसद में ले आई. उसके पश्चात इन कानून को असंवैधानिक तरीके से पास भी कर दिया. किसानों द्वारा इसका विरोध किया गया तो सरकार ने उन पर लाठी डंडे बरसाए. इतना ही नहीं अब तक सैकड़ों किसानों पर सरकार द्वारा मुकदमें भी दर्ज करवाए जा चुके हैं और सैकड़ों किसानों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

आम आदमी पार्टी हमेशा किसानों के साथ

हरियाणा के सह प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता के अनुसार आम आदमी पार्टी लगातार किसानों के लिए आवाज उठाती रही है. पहले से ही आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बॉर्डर पर बैठे आंदोलनकारी किसानों की सेवा में लगा हुआ है. डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों की आवाज को बुलंद करने के लिए राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा में महापंचायत करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit