केजरीवाल का ऐलान: ‘जिन बुजुर्गों की कोई नही करता देखभाल, उनका हम रखेंगे ध्यान’, वरिष्ठ नागरिक गृह’ का किया उद्घाटन

नई दिल्ली । दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने वरिष्ठ नागरिक गृह राज्य के बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए और उनकी सुविधाओं को देखते हुए शुरू किया है.मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने ‘बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर वरिष्ठ नागरिक गृह’ का उद्घाटन किया है. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि हम उन बुजुर्गों का ख्याल रखेंगे जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है, वे उन्हें सम्मान की जिंदगी देंगे. उनके लिए इस आवास में सभी सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त होंगी. उधर, दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि पश्चिम विहार इलाके में बुजुर्गों के लिए पांचवां वृद्धाश्रम तीन महीने के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में मुफ्त मिलती ये सुविधाएं, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Arvind Kejriwal

मुफ्त यात्रा का मिलेगा लाभ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राजधानी में वृद्धाश्रमों में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थयात्रा पर भेजेगी. केजरीवाल ने यह बात यहां पूर्वी दिल्ली के कांटी नगर में राजधानी के चौथे वृद्धाश्रम बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर वरिष्ठ नागरिक गृह के उद्घाटन के मौके पर कही. उन्होंने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि हमारे बुजुर्गों को कभी भी घर से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा. लेकिन अगर किसी वजह से उन्हें ऐसा करना पड़ता है तो हम उनका पूरा ख्याल रखेंगे और साथ ही उन्हें खुश रखने की पूरी कोशिश करेंगे.हम उन्हें यहां घर जैसा माहौल देंगे.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

एक हजार बुजुर्गों के नौ वृद्धाश्रम में रहने की होगी व्यवस्था

उन्होंने कहा कि इस समय दिल्ली में चार वृद्धाश्रम हैं, इसके अलावा पांच और जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे.मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल मिलाकर इन नौ वृद्धाश्रमों में एक हजार वरिष्ठ नागरिकों के ठहरने की व्यवस्था होगी. केजरीवाल ने कहा, दिल्ली सरकार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा पर भेजती है. महामारी के प्रकोप के कारण 2020 और 2021 में यात्रा का आयोजन नहीं किया जा सका.लेकिन अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है.हम वृद्धाश्रमों में रहने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा पर भेजेंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 2 नए फ्लाईओवर की सौगात, कई इलाकों से खत्म होगा ट्रैफिक जाम का झंझट

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत दिल्ली के वरिष्ठ नागरिक सरकार के खर्चे पर तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि पश्चिम विहार इलाके में वरिष्ठ नागरिकों के लिए पांचवां वृद्धाश्रम तीन महीने के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit