नई दिल्ली | हर समझदार व्यक्ति के जीवन में कमाई के साथ-साथ बचत का भी विशेष महत्व होता है. अधिकतर लोग अपने पैसों को निवेश करने के लिए आज भी एलआईसी की पॉलिसी पर ही भरोसा करते हैं. बता दे कि एलआईसी की पॉलिसी पर आपको बेहतर रिटर्न के साथ-साथ सुरक्षित भविष्य का भी ऑप्शन प्रदान किया जाता है.
पूरे देश में एलआईसी के करोड़ों में बीमा धारक है, परंतु कई बार पॉलिसी खरीद लेने के बाद बीमा धारकों को इसका स्टेटस चेक करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिस वजह से बीमा धारकों को कई बार एलआईसी ऑफिस के चक्कर भी लगाने पड़ते हैं. आज हम आपको इस खबर के जरिए एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे कि आप घर बैठे ही अपने पॉलिसी का स्टेटस चेक कर पाएंगे. ग्राहकों की परेशानियों को दूर करने के लिए एलआईसी ने घर बैठे ही स्टेटस चेक करने की सुविधा अपने ग्राहकों को दी है, घर बैठे पॉलिसी चेक करने के लिए आपकी पॉलिसी मोबाइल नंबर के साथ लिंक होनी चाहिए. जिसके बाद आप आसानी से ही घर बैठे अपने पॉलिसी का स्टेटस चेक कर पाएंगे.
जानिए मोबाइल नंबर लिंक करने का तरीका
- अपनी पॉलिसी को मोबाइल नंबर के साथ लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.licindia.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको कस्टमर सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आप अपडेट युअर कांटेक्ट डिटेल ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.
- जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, उसे फिल करें.
- फॉर्म को फील करने के बाद सबमिट कर दें.
- इसके बाद पॉलिसी नंबर डाले और वैलिड पॉलिसी डिटेल पर क्लिक करते ही आपकी पॉलिसी और आपका मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा.
इस प्रकार करें अपनी पॉलिसी का स्टेटस चेक
- इसके लिए आप https://www.licindia.in/ पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना नाम, पॉलिसी नंबर, आदि डिटेल्स फिल करें.
- इसके बाद अपना स्टेटस चेक कर लें.
- इसके अलावा आप 022-68276827 पर कॉल करके भी पॉलिसी के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
- इसके अलावा 9222492224 नंबर LICHELP टाइप करके <पॉलिसी नंबर> पर मैसेज करें. इसके बाद आपको पॉलिसी स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी.