नई दिल्ली | 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली आकर एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ा तोहफा देते हुए प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा की. जिसके तहत, 1 करोड़ लोगों की घरों की छत पर रूफटॉप सोलर लगाएं जाएंगे.
बिजली बिल से मिलेगी निजात
इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को बिजली के भारी-भरकम बिल से निजात दिलाना है. इस योजना के तहत, 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इन सोलर पैनल की मदद से लोगों को एनर्जी का साधन मिलेगा तो वहीं उर्जा क्षेत्र में देश आत्मनिर्भर बनेगा.
योजना की पात्रता
- इस योजना का लाभ भारत के मूल निवासी को ही मिलेगा.
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाले परिवारों की वार्षिक आय 1.5 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- आवेदनकर्ता किसी सरकारी सेवा से जुड़ा नहीं हो.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ
- बिजली बिल, इनकम सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो
कैसे करें आवेदन
- आपको प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना https://solarrooftop.gov.in के अधिकारिक पोर्टल पर जाना है.
- इसके बाद आपको होम पेज पर अप्लाई को सेलेक्ट करना है.
- अब आप अपना राज्य और जिला सेलेक्ट करें और बाकी जानकारी दर्ज करें.
- अब अपना बिजली बिल नंबर दर्ज करें. विद्युत खर्च जानकारी भरे और बेसिक जानकारी भरने के बाद सोलर पैनल डिटेल्स डालें.
- अब अपने छत का एरिया माप कर भरें. आपको छत के एरिया के अनुसार ही सोलर पैनल को सेलेक्ट करके अप्लाई करना है.
- इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा. आवेदन पूरा होने के बाद सरकार इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने की सब्सिडी का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगी.