दिल्ली मेट्रो ने मनाया 30वां स्थापना दिवस, जानिए किसे मिला सर्वश्रेष्ठ मेट्रो स्टेशन का अवार्ड

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो ने 3 मई को अपना तीसवां स्थापना दिवस मनाया. दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इस समारोह में बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ स्टेशन के पुरस्कार से नवाजा गया जबकि शास्त्री पार्क डिपो को सर्वश्रेष्ठ मेट्रो डिपो का खिताब दिया गया.

Delhi Metro

इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के 70 से अधिक कर्मचारियों ने पिछले एक साल में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए वार्षिक मेनेजिंग डायरेक्टर पुरस्कार जीते हैं. वहीं, वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक प्रीति कुमारी ‘मेट्रो वुमन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार विजेता रही है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

चीफ ट्रैफिक कंट्रोलर मोहम्मद अब्दुसूएब अहमद ने ‘मेट्रो मैन ऑफ द ईयर ‘ का पुरस्कार जीता है. वहीं, राजभाषा के उपयोग और प्रचार में योगदान देने के लिए एक विशेष पुरस्कार वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक गोपेश कुमार वर्मा को दिया गया है.

बता दें कि DMRC ने 25 दिसंबर 2002 को शाहदरा और तीस हजारी के बीच अपना पहला कॉरिडोर खोला था. वर्तमान में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 288 स्टेशनों के साथ लगभग 392.44 किलोमीटर में फैला हुआ है. आज दिल्ली मेट्रो को राष्ट्रीय राजधानी की धड़कन माना जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit