नई दिल्ली । राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव बृहस्पतिवार को दिल्ली की राजश्री संग शादी करने जा रहे हैं. वैसे दुल्हन राजश्री मूलरूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिलें की रहने वाली है. वहीं परिवार की ओर से इस शादी समारोह को बेहद गोपनीय रखा गया है और इसके साथ ही दिल्ली में हो रही शादी में मेहमानों की संख्या सीमित ही रखी गई है. तेजस्वी यादव और राजश्री दोनों हीं पहले से एक-दूसरे के काफी करीब हैं. शादी के लिए कई महीनों से बातचीत चल रही थी जो अब दिसंबर में आकर फाइनल हुई है.
एक ही दिन होगी सगाई- शादी
प्राप्त जानकारी अनुसार शादी का कार्यक्रम बेहद गोपनीय रखा गया है. सगाई भी शादी से कुछ देर पहले ही होगी. शादी समारोह में केवल नजदीकी रिश्तेदार ही शामिल होंगे. तेजस्वी और राजश्री की शादी में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, उनकी धर्मपत्नी शकुंतला यादव, रेवाड़ी विधायक व तेजस्वी के जीजा चिरंजीव राव और तेजस्वी की बहन अनुष्का शादी में शामिल होने के लिए रेवाड़ी से रवाना हो चुके हैं. शादी को लेकर नजदीकी रिश्तेदार भी कुछ नहीं बोल रहे हैं.
हरियाणा में लालू यादव के दो- दो समधी
बेटे तेजस्वी यादव की राजश्री के साथ शादी होते ही हरियाणा में लालू प्रसाद यादव के दो-दो समधी हो जाएंगे. बता दें कि बेटी अनुष्का के पति चिरंजीव राव के पिता कैप्टन अजय सिंह यादव लालू प्रसाद यादव के समधी हैं. अब राजश्री के पिता लालू प्रसाद यादव के एक और समधी हो जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!