बंद होने जा रहा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाखों यात्री असमंजस में, जानें क्या है पूरा मामला?

नई दिल्ली | भारतीय रेलवे को हमारे देश के अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी कहा जाए तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी, क्योंकि प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग भारतीय रेलवे (Indian Railways) की सहायता से आवागमन करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे से यात्रा करना सुगम भी है और सस्ता भी है, लेकिन अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) बंद होने को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार खबरें छाई हुई है, जिन्हें पढ़कर यात्री असमंजस की स्थिति में है. यात्री लगातार स्टेशनों पर पूछताछ भी कर रहे हैं कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है.

New Delhi Railway Station

1100 स्टेशनों को किया जाएगा रीडिवेलप

बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत देश के 1100 के लगभग रेलवे स्टेशनों को रीडिवेलप करने का काम किया जा रहा है, जिसमें देश भर के प्रमुख स्टेशन तो शामिल हैं. साथ ही, बाकी छोटे स्टेशन भी शामिल है. कई स्टेशनों से वर्ष के अंत तक ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया जा सकेगा. जो स्टेशन रीडेवलप्ड होंगे- उनमें रूफ प्लाजा, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बच्चों के खेलने का स्‍थान, कियोस्क, लिफ्ट, वेटिंग रूम, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं. इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल बनाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है. इनका डिजाइन स्थानीय संस्कृति और विरासत को दर्शाने वाला होगा.

किया जा रहा रिडेवलपमेंट

इसी योजना के तहत, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का भी रिडेवलपमेंट किया जा रहा है. बता दें कि रोजाना यहाँ से करीब 300 ट्रेन चलती हैं, जिसमें करीब 6 लाख यात्री सफर करते हैं. यहां ज्यादातर सुबह और शाम को ट्रेनों का आवागमन और प्रस्थान होता है. इस बारे में भारतीय रेलवे और उत्तर रेलवे के आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को रीडिवेलप करने के लिए पूरी तरह से बंद किए जाने की खबरें निराधार है. जरूरत पड़ने पर काम शुरू होने के बाद स्टेशन का कुछ हिस्सा बंद किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  जयपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

फिलहाल, रीडिवेलप हो रहे तमाम स्टेशनों को पूरी तरह बंद नहीं किया गया है. यहां से ट्रेनों का संचालन नियमित रूप से किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बगैर बंद किए रीडेवलप्ड किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit