नई दिल्ली । देश में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. अब 12 से 14 साल के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लेगेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ऐलान किया है कि 16 मार्च से देश में 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि पूरे देश में 16 मार्च से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. अब हरियाणा सरकार ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि हरियाणा में 16 मार्च से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है.
आपको बता दें कि अब तक 15 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने खुराक को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है.केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया, बच्चे सुरक्षित हैं और देश सुरक्षित है. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को अब ऐहतियाती खुराक मिल सकेगी. मनसुख मंडाविया ने अपने ट्वीट में बच्चों और बुजुर्गों से भी कोरोना का टीका लगवाने की अपील की.
दरअसल, देश में फिलहाल सिर्फ 15 साल और उससे ज्यादा उम्र वालों को ही टीका लगाया जा रहा है. इसकी शुरुआत इसी साल 3 जनवरी से हुई थी, इसके पहले चरण में 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है.
लेकिन अब सरकार ने इसे आगे बढ़ाने यानि अपने दूसरे चरण में 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाने का फैसला किया है और यह भी बुधवार से शुरू हो जाएगा. बता दें कि अब देश भर के सभी राज्यों में स्कूल-कॉलेज आदि खोल दिए गए हैं. इसलिए सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करना चाहती है इसके तहत जल्द ही कम उम्र के बच्चों को कोरोना का टीका लगवाना शुरू किया जाएगा.फिलहाल ये ट्रायल स्टेज में हैं.
आ रहा है कोरोना का बाप
बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना ओर ओमिक्रोन के बाद एक नया वेरिएंट सामने आया है, जो कोरोना के दोनों वेरियंट से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है और यह पूरू दुनिया के लिए चिंता का विषय है क्योंकि कोरोना ने ही कितनी तबाही मचाई है यह आप सभी तो जानते हैं. मगर अब इसका नया वैरीअंट और ज्यादा खतरनाक है जिससे आने वाले दिनों में दुनिया को फिर से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. क्या फिर से कोई लहर आएगी, फिलहाल यह आने वाला वक्त ही बताएगा.
देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति
देश की बात करें तो कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. वहीं, तीसरी लहर भी काफी कमजोर हुई है.पिछले 24 घंटों में 2,503 मामले सामने आए हैं.जबकि 4,377 लोग ठीक हो चुके हैं.वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 27 लोगों की जान चली गई है. देश में कोरोना के 36,168 एक्टिव केस हैं. यह 675 दिनों में सबसे कम आंकड़ा बताया जा रहा है. कोरोना के मामले भी 680 दिनों में सबसे कम मिले हैं. देश में अब तक 180 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!