कुमारी शैलजा का दावा, कई सत्तारूढ़ विधायक हमारे संपर्क में, कर देंगे तख्तापलट, मुख्यमंत्री ने किया पलटवार

नई दिल्ली । गुरुवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने एक बयान दिया, जिस वजह से प्रदेश का राजनीतिक पारा बढ़ गया. गुरुवार को सुबह नई दिल्ली में कुमारी शैलजा ने कहा कि जननायक जनता पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और निर्दलीय विधायक कांग्रेस पार्टी के संपर्क में हैं. यदि आवश्यकता महसूस हुई और हालात बने तो कांग्रेस पार्टी संविधान के अनुसार सरकार बनाने के लिए कदम उठाएगी.

kumari selja

खट्टर ने किया पलटवार

दूसरी ओर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सैलजा के इस दावे पर पलट वार करते हुए कहा कि यह हमें भी पता है और उनको भी पता है कि कितने लोग किस के संपर्क में हैं. मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि सावधान रहें.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

खुलकर नहीं बोल पा रहे कुछ विधायक

कुमारी शैलजा के अनुसार नए कृषि कानूनों के संबंध में सत्तारूढ़ विधायकों में बहुत नाराजगी है. सरकार में मौजूद विधायक उनसे और कांग्रेस के अन्य विधायकों से वार्तालाप कर रहे हैं. इस दौरान उनका गुस्सा सामने निकल कर आता है. बहुत से विधायक किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. परंतु वे खुलकर कुछ बोल नहीं पा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

जेजेपी के साथ-साथ बीजेपी के विधायक भी है नाराज

हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा की वर्तमान सरकार विधायकों और जनता का समर्थन और भरोसा खो बैठी है. यदि आवश्यकता महसूस हुई और हालात बने तो कांग्रेस पार्टी संविधान के अनुसार सरकार बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी. सत्ता का खालीपन छोड़ा नहीं जाएगा. विधायकों की राय के अनुसार उसे भरा जाएगा. जननायक जनता पार्टी के साथ ही बीजेपी के भी कई विधायक चाहते हैं कि यह 3 नए कानून वापस ले लिया जाए. किसान आंदोलन की वजह से उन्हें बहुत अधिक राजनीतिक नुकसान हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा भी इन कानून के अमल पर रोक लगा दी गई है. परंतु किसान इसे संतोषजनक नहीं मानते.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

विधायकों ने नए कानूनों को किया ना मंजूर

इससे पहले नई दिल्ली में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के निवास स्थान पर जेजेपी के विधायक दल की मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में बहुत से विधायकों ने नए कृषि कानून को नामंजूर कर दिया. नारनोल के विधायक राजकुमार गौतम तो मीटिंग में पहुंचे ही नहीं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit