दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी होगी मजबूत, एक और रूट पर दौड़ेगी मोहल्ला बस

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में परिवहन व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं. लास्ट माइल कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए मोहल्ला बसें संचालित की जा रही है. कुछ रूटों पर ये बसें संचालित हो चुकी है जबकि कुछ रूट्स पर ट्रायल किया जा रहा है, जिसके बाद वहां भी मोहल्ला बसों का संचालन शुरू किया जा सकेगा.

Electric Buses

एक और रूट पर ट्रायल शुरू

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने नंदनगरी से कल्याणपुरी रूट पर मोहल्ला बस सेवा का ट्रायल शुरू कर दिया है. ट्रायल के दौरान यह बस 8 प्रमुख जगहों पर ठहराव करेगी. इसके बाद, इस रूट पर भी नियमित रूप से मोहल्ला बस सेवा के संचालन को हरी झंडी दिखा दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, 1 नवंबर से बदल जाएंगे यह जरुरी नियम

इन स्टॉपेज पर ठहराव

DTC के एक अधिकारी ने बताया कि नंदनगरी से चलकर मोहल्ला बस दिलशाद गार्डन, विवेक विहार पुलिस स्टेशन, एमसीडी ऑफिस, जगतपुरी A- ब्लॉक, हसनपुर डिपो, खिचड़ीपुर गुरुद्वारा, विनोद नगर होते हुए कल्याणपुरी टर्मिनल तक पहुंचेगी. इस बस के संचालन से जीटीबी अस्पताल, विवेकानंद महिला कॉलेज, ईएसआईसी अस्पताल, गुरुगोविंद सिंह यूनिवर्सिटी, रोजगार निदेशालय, डॉ. हेडगेवार अस्पताल, आईपी एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन आवागमन करने वाले और इनके आसपास रहने वाले लोगों को भी फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़े -  दिव्यांगजनों के लिए बदल गया ये नियम, अब UDID कार्ड का रंग बताएगा पूरी बात

इस वजह से हो रही है देरी

उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा सितंबर के पहले सप्ताह से कई रूटों पर मोहल्ला बस सेवा शुरू करने का दावा किया गया था. लेकिन बसों की जो खेप अगस्त में मिलनी थी, वो अभी तक नहीं मिली है. इस वजह से नियमित रूप से बसों का संचालन शुरू करने में देरी हो रही है.

यह भी पढ़े -  Central Zoo Authority Delhi LDC Jobs: केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण दिल्ली में आई लोअर डिविजनल क्लर्क के पद पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

इन रूटों पर हो चुकी है शुरुआत

  • लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से वसंत विहार तक
  • अक्षरधाम से मयूर विहार Phase- 3 वाया मयूर विहार Phase- I त्रिलोकपुरी
  • मजलिस पार्क से प्रधान एंक्लेव बुराड़ी
  • कैलाश कालोनी मेट्रो स्टेशन से PNB गीतांजलि तक
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit