लाखों की नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी में जुटी, 2 बार प्रीलिम्स में फेल होने पर ऐसे पाई 6वीं रैंक

नई दिल्ली | मोटी सैलरी हर कोई चाहता है क्योंकि लोग पढ़ाई भी इसीलिए करते हैं. मगर अब जमाना बदल गया है. ऐसे भी लोग हैं जो बेहतर पैकेज के बावजूद ना केवल नौकरी छोड़ देते हैं बल्कि वे फिर से पढ़ाई भी शुरू कर देते हैं और यूपीएससी सिविल परीक्षा की तैयारी में लग जाते हैं. आज की इस सक्सेस स्टोरी में हम एक ऐसी ही लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने इंजीनियरिंग के बाद बेहतर पैकेज छोड़कर यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली. आइए जानते हैं कैसा रहा उनका यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का सफर…

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

IAS Vishakha

देश की राजधानी से रखती हैं ताल्लुक

विशाखा यादव देश की राजधानी दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं. वह द्वारका की रहने वाली हैं. उनकी स्कूली शिक्षा भी यहीं पूरी हुई है. इसके साथ ही, उन्होंने जेईई मेन्स की परीक्षा पास की और दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) में बीटेक में दाखिला लिया.

लाखों की छोड़ी नौकरी

डीटीयू से बीटेक की डिग्री लेने के बाद विशाखा को संस्थान से बेहतर पैकेज पर नौकरी का ऑफर भी मिला. उन्होंने इसे स्वीकार भी किया लेकिन नौकरी के दो साल के दौरान उन्हें अहसास हुआ कि यह नौकरी उनकी मंजिल नहीं है. उन्हें कुछ और हासिल करना है. इसके बाद, उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने लगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

प्रीलिम्स में दो बार हुई फेल

पूरी तैयारी के बाद विशाखा प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुईं लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली. ऐसा उनके साथ एक बार नहीं बल्कि दो बार हुआ. वह प्रारंभिक परीक्षा में अपने दोनों प्रयासों में अनुत्तीर्ण हो गई थी जिससे वह बहुत निराश थी. हालांकि, उन्होंने इस निराशा को खुद पर हावी नहीं होने दिया, वह दृढ़ रही.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

तीसरे प्रयास में हासिल की 6वीं रैंक

हार ना मानते हुए विशाखा तैयारी करती रहीं पिछली दो बार में हुई गलतियों पर सुधार किया. इसके बाद, उन्होंने तीसरा प्रयास दिया. इस बार उनकी मेहनत में कोई कमी नहीं आई. वह परीक्षा में शामिल हुई और तीनों चरणों में उत्तीर्ण होकर सफल हो गई और छठी रैंक हासिल की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit